{"_id":"5ca8d763bdec222dcc577f6b","slug":"lok-sabha-elections-2019-shivpal-singh-yadav-targeted-bjp-and-akhilesh","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिवपाल यादव ने भाजपा पर बोला हमला, अखिलेश को लेकर सामने आई 'टीस'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिवपाल यादव ने भाजपा पर बोला हमला, अखिलेश को लेकर सामने आई 'टीस'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: कपिल kapil
Updated Sat, 06 Apr 2019 10:14 PM IST
विज्ञापन

जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव
- फोटो : अमर उजाला
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने किसानों को साधने का प्रयास करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। दावा किया कि यदि सूबे में उनकी पार्टी के दस प्रत्याशी चुनाव जीत गए तो केंद्र में उनके बिना सरकार नहीं बनेगी। यह बातें उन्होंने शनिवार को मुजफ्फरनगर के छपार में एक जनसभा में कही।
विज्ञापन

Trending Videos
बिजनौर लोकसभा सीट से प्रसपा प्रत्याशी चौधरी इलम सिंह गुर्जर के समर्थन में बरला में हुई जनसभा में पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि सूबे में यह पहली सरकार है, जिसने दो साल से गन्ने के दाम नहीं बढ़ाए हैं। किसान आर्थिक रूप से परेशान हैं। चीनी मिलों में डाले गए गन्ने का समय से भुगतान नहीं किया गया, उल्टे किसानों की परेशानियां बढ़ाते हुए खाद व बिजली के दाम बढ़ा दिए गए। भाजपा सरकार में किसानों के साथ ही जनता का भी उत्पीड़न किया जा रहा है। सूबे के थानों व तहसीलों में बिना पैसा दिए कोई काम नहीं हो रहा है। यहां तक कि गाजियाबाद में उनकी पार्टी की जनसभा के लिए परमिशन देने के लिए भी उनके कार्यकर्ता से संबंधित चौकी इंचार्ज ने 20 हजार रुपये ऐंठ लिए। देश में बेरोजगारी बढ़ी है। अंसार रजा, आसिफ खान, नीलम शर्मा, राशिद अब्बासी, विवेक बालियान, चंद्रवीर, और डॉ. युद्धवीर आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिलेश को लेकर सामने आई टीस
शिवपाल यादव की अखिलेश यादव को लेकर टीस यहां भी सामने आ गई। कहा अखिलेश व कांग्रेस पार्टी से प्रदेश में केवल फिरोजाबाद व इटावा दो सीटे मांगते हुए खुद को गठबंधन में शामिल करने की मांग की थी। यहां तक कहा कि जहां उनके गठबंधन को योग्य प्रत्याशी न मिलें, वो सीट उनकी पार्टी को दे दी जाएं, लेकिन अखिलेश नहीं माने। यदि उन्हें भी गठबंधन में शामिल कर लिया गया होता तो सूबे से भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय था।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/