{"_id":"693029cc60eba875e4031e06","slug":"meerut-lover-came-to-meet-girlfriend-villagers-caught-her-and-got-her-married-left-at-midnight-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दिया निकाह, आधी रात को रुख्सती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दिया निकाह, आधी रात को रुख्सती
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 03 Dec 2025 05:45 PM IST
सार
मवाना निवासी अलफाज अपने तीन साथियों के साथ परीक्षितगढ़ के गांव इकला रसूलपुर में प्रेमिका से मिलने आया था। तीनों साथी बाहर पहरा दे रहे थे, जबकि युवक अपनी प्रेमिका के घर में चला गया। ग्रामीणों ने यह सब देख लिया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
परीक्षितगढ़ के गांव इकला रसूलपुर में देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को गांव वालों ने पकड़ लिया और निकाह करा दिया। दूल्हा-दुल्हन को नकदी देकर रवाना किया। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Trending Videos
मंगलवार शाम मवाना के मोहल्ला गाढ़ा चौक निवासी अलफाज अपने तीन साथियों के साथ अपनी प्रेमिका के गांव इकला रसूलपुर में आया था। प्रेमिका के परिवार के लोग मेरठ में आंखों की जांच कराने गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेमी को प्रेमिका से मिलने घर में जाते हुए ग्रामीणों ने देख लिया। ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। इस दौरान प्रेमी के तीन साथी चकमा देकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने प्रेमी अलफाज से पूछताछ की तो उसने कहा कि प्रेमिका से बहुत प्यार करता है।
ग्रामीणों ने फोन करके दोनों के परिजनों को मौके पर बुला लिया। देर रात युवक के परिजन गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि दोनों का निकाह कराया जाएगा। लेकिन युवक के पक्ष के लोग मामले से पल्ला झाड़ने लगे। इस पर युवती के परिजन व ग्रामीण निकाह पढ़ाने की बात पर अड़ गए।
काफी देर बाद दोनों के बीच आपसी समझौता होने पर गांव में ही दोनों के परिजनों व गणमान्य लोगों की मौजूदगी में प्रेमी व प्रमिका का मौलाना ने निकाह पढ़ाया। देर में ही दुल्हन को मेंहदी लगाई गई, शादी का जोड़ा लाया गया, सभी रस्में कराई गईं। इसके बाद दुल्हन की विदाई के समय दूल्हे को नकदी देकर रुख्सत किया।
इस संबंध में ग्राम प्रधान पति शरीफ ने बताया कि लड़के पक्ष के निकाह के लिए कुछ समय मांगा, मगर लक्ष्मी पक्ष ने कोई भी मोहलत देने से इंकार कर दिया। बात न मानने पर पुलिस में जाने की चेतावनी दी। इसके बाद दोनों पक्षों के आपसी सहमती से निकाह करा दिया गया।