सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut News: Abhinav Chaudhary has got martyr status and the family has got help of 51 lakhs from the UP government

मेरठ: आखिर मिला शहीद का दर्जा, अभिनव के परिवार को मिली 51 लाख रुपये की मदद और...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Sat, 05 Jun 2021 09:18 PM IST
सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास मामला पहुंचा तो अभिनव चौधरी को शहीद का दर्जा मिल गया। भाजपा नेताओं ने आज उनके पिता को 51 लाख रुपये का चेक भी सौंपा है। अभिनव चौधरी की शहादत के बारे में पढ़िए।

विज्ञापन
Meerut News: Abhinav Chaudhary has got martyr status and the family has got help of 51 lakhs from the  UP government
शहीद अभिनव के पिता को चैक सौंपते भाजपा नेता। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के लांगियाना गांव के पास मिग-21 विमान हादसे में शहीद हुए पुसार गांव के स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी को आखिरकार शहीद का दर्जा मिल ही गया। शनिवार को विधायक सहेन्द्र सिंह रमाला ने मेरठ में शहीद के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों को 51 लाख रुपये का चेक भी सौंपा।

Trending Videos


बता दें कि छपरौली से भाजपा विधायक सहेंद्र सिंह रमाला ने इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत की थी। जिसके बाद सीएम योगी ने उन्हें जल्द ही शहीद को शहीद का दर्जा व परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने का आश्वासन दिया। शनिवार को सीएम ने अपना वायदा पूरा किया। जिसके बाद विधायक सहेंद्र सिंह रमाला मेरठ स्थित शहीद के आवास पर पहुंचे और शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता के तौर पर 51 लाख का चेक सौंपा। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी जल्द दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐसे हुआ था हादसा
पंजाब के मोगा के पास भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। एसपी (हेडक्वार्टर) गुरदीप सिंह के अनुसार, हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई। हादसा मोगा से करीब 25 किलोमीटर बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास हुआ था। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय वायुसेना ने बताया था कि दुर्घटना के समय विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। एसपी हेड क्वार्टर गुरदीप सिंह ने बताया था कि राजस्थान के सूरतगढ़ एयर बेस से पायलट अभिनव चौधरी ने जगरांव के पास पड़ते सिद्धवां खुर्द रेंज के लिए उड़ान भरी थी।

प्रैक्टिस के लिए गए पायलट अभिनव चौधरी ने जब जगरांव के सिद्धवां खुर्द रेंज से वापस सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी तो मोगा के गांव लंगियाना के पास आकर उन्हें लगा कि विमान गिर जाएग। इस पर पायलट चौधरी ने विमान से छलांग लगा दी थी। जहां विमान गिरा उससे आठ एकड़ दूर पायलट का शव बरामद किया गया था। गर्दन टूटने के कारण उनकी मौत हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed