एनसीआर क्षेत्र में हवा की सेहत बिगड़ने के बाद फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। अभी भी खराब श्रेणी में ही मेरठ का प्रदूषण लेवल बना हुआ है। चौबीस घंटे में थोड़ी गिरावट जरूर हुई है, लेकिन फिर भी मेरठ को खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। देश में तीसरा और एनसीआर में मेरठ सबसे प्रदूषित शहरों में प्रथम रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी बुलेटिन में सोमवार को भी मेरठ की हवा खराब रही है। वायु प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में चल रहा है। देश के 125 शहरों की सूची में रविवार को मेरठ देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा था, वहीं सोमवार को एकर क्वालिटी इंडेक्स 358 से गिरकर 314 पर पहुंच गया है, लेकिन फिर भी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। मेरठ देश में तीसरे स्थान पर रहा है, जबकि एनसीआर में सोमवार को भी सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में प्रथम स्थान रहा है।
2 of 5
weather news, गर्मी का मौसम
- फोटो : amar ujala
वहीं लगातार शहर में खराब हो रही हवा के चलते शहरवासी भी परेशान है। वायु प्रदूषण का स्तर खराब होने से यहां के आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेरठ के अलावा एनसीआर में दूसरे नंबर पर बागपत रहा है और तीसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर 266 और चौथे नंबर पर ग्रेटर नोएडा 245 रहा है। वहीं क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डॉ. योगेंद्र कुमार का कहना है कि इस समय गेहूं की थ्रेसिंग का काम शुरू हो गया है, जिस कारण से डस्ट पार्टीकल्स हवा में उड़ रहे हैं, लू और गर्मी के मौसम में यह बढ़ जाता है। जगह-जगह छिड़काव के लिए भी निर्देश दिए गए हैं, कम करने के लिए हर सभंव प्रयास किया जा रहा है।
3 of 5
weather news, गर्मी का मौसम
- फोटो : amar ujala
इन कारणों से बढ़ रहा है प्रदूषण का स्तर
- खेतों में गेहूं की थ्रेसिंग शुरू होने से डस्ट पार्टीकल्स हवा में उड़ रहे हैं
- जगह-जगह शहर में जाम लगने के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है
- शहर और आसपास में सड़क निर्माण व अन्य निर्माण का काम चलने से डस्ट उड़ रही है
- जगह-जगह पर सड़कें टूटी पड़ी हैं, उससे डस्ट उड़ रही है
- शहर में कई जगह पर अभी भी कूड़े जलाए जा रहे हैं
ये हैं प्रमुख शहरों का एक्यूआआई
सिंगरुली 350
धारुहेरा 343
मेरठ 314
बागपत 306
मुजफ्फरनगर 266
गाजियाबाद 229
ग्रेटर नोएडा 245
4 of 5
weather news, गर्मी का मौसम
- फोटो : amar ujala
शहर के प्रमुख जगह का एक्यूआई
जयभीमनगर 303
गंगानगर 324
पल्लवपुरम 310
बेगमपुल 325
बच्चापार्क 295
मेडिकल 332
दिल्ली रोड 340
शॉपरिक्स 328
केसर गंज 317
बागपत चौराहा 313
पहली बार सीजन में 41 डिग्री पहुंचा पारा, गर्मी ने झुलसाया
सोमवार को अधिकतम तापमान छलांग लगाते हुए 41 डिग्री पर पहुंच गया। सूरज की तपिश और लू के थपड़े शहरवासियों को झुलसा रहे हैं। गर्मी से अभी 48 घंटे तक राहत के आसार नहीं है। लू का असर अभी ऐसे ही बना रहेगा। इसके बाद आसमान पर हल्के बादल छाने के आसार है।
5 of 5
weather news, गर्मी का मौसम
- फोटो : amar ujala
वेस्ट यूपी में गर्मी के तेवर तल्ख होने के साथ-साथ मौसम गर्म बना हुआ है। लगातार गर्मी के चलते हालत में सुधार नहीं है। तापमान पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ता जा रहा है और इस सीजन में पहली बार सोमवार का दिन सबसे गर्म रहा है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया है। लू के थपेड़ों के चलते शहरवासियों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। तापमान इस बार समय से पहले ही आग बरसा रहा है। चढ़ते तापमान से गर्मी तेज हो गई है। इसका असर बढ़ने के कारण राहत नहीं मिल रही है।
सोमवार को मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापममान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक था, जबकि रात का तापमान सामान्य दर्ज किया गया है। आगामी दो तीन दिन तक मौसम ऐसे ही रहेगा, मंगलवार और बुधवार को आसमान पर हल्के बादल छाने के आसार है, जिससे अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है।