{"_id":"61a8b2df8eb9006e7222f156","slug":"snowfall-on-the-mountains-increased-the-cold-meerut-aqi-crossed-three-hundred-chance-of-rain-in-next-days","type":"story","status":"publish","title_hn":"पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड: मेरठ में हवा की सेहत खराब, एक्यूआई 300 के पार, अगले 24 घंटे तक बारिश के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड: मेरठ में हवा की सेहत खराब, एक्यूआई 300 के पार, अगले 24 घंटे तक बारिश के आसार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Thu, 02 Dec 2021 05:19 PM IST
सार
दिसंबर के पहले दिन ही सर्दी का असर बढ़ गया है। पहाड़ों पर एक सशक्त पश्चिमी विक्षोभ बनने से वहां पर भी आगामी तीन से चार दिन बारिश और बर्फबारी होगी। जिसका, असर वेस्ट यूपी में भी दिखाई देगा।
विज्ञापन
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण पश्चिमी यूपी में सर्दी बढ़ा दी है। दिसंबर की शुरुआत से ही दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वेस्ट यूपी में अगले 24 घंटे में बारिश के आसार बन रहे हैं। प्रदूषण की वजह से मेरठ में हवा की सेहत लगातार खराब है। बुधवार और गुरुवार को भी एक्यूआई 350 रहा।
Trending Videos
लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू की समाप्ति के बाद से ही एक्यूआई स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वर्ष भर में औसत 250 दिन मेरठ का एक्यूआई असामान्य रहता है। गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक गंगानगर में 345, जय भीम नगर में 334, पल्लवपुरम में 370, रिकॉर्ड किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut News Today 29 November: मेरठ समाचार | सुनिए शहर की ताजातरीन खबरें
दूषित हो रहा पानी
एनसीआर में सीवर लाइनों का पानी नदियों में छोड़ने से पानी दूषित होता जा रहा है। कूड़ा-कचरा, औद्योगिक फैक्टरियों से निकलने वाला गंदा पानी भी नदियों में छोड़ा जा रहा है। सरकार नदियों को साफ करने के लिए करोड़ों अरबों रुपये पानी की तरह बहा रही है। लेकिन, लोगों में जागरूकता का आभाव होने के कारण सरकार के प्रयास विफल साबित हो रहे है। गांवों में दूषित पानी के चलते कैंसर जैसी बीमारी फैल रही है।
प्रदूषण को रोकने के लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार निगरानी करता है। स्कूल-कॉलेजों में प्रतियोगिता कराकर बच्चों व लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। -डॉ. योगेंद्र कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी
बारिश के आसार
दिसंबर के पहले दिन ही सर्दी का असर बढ़ गया है। मौसम कार्यालय पर न्यूनतम तापमान 10 .2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले की अपेक्षा दिन के तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि पहाड़ों पर एक सशक्त पश्चिमी विक्षोभ बनने से वहां पर भी आगामी तीन से चार दिन बारिश और बर्फबारी होगी। जिसका, असर वेस्ट यूपी में भी दिखाई देगा।