{"_id":"68edfa17affdcb199f0ed6b3","slug":"sury-pratap-shahi-inaugurates-all-india-kisan-mela-at-sardar-vallabhbhai-patel-agriculture-university-urges-f-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: कृषि पोर्टल से उठाएं योजनाओं का लाभ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया किसान मेले का उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: कृषि पोर्टल से उठाएं योजनाओं का लाभ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया किसान मेले का उद्घाटन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार
मोदीपुरम के कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। उन्होंने किसानों को कृषि पोर्टल पर पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। मेले में पशु प्रदर्शनी और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ।

अखिल भारतीय किसान मले का उद्घाटन करते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार को तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला और पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने किया।

कृषि मंत्री ने किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें कृषि पोर्टल पर पंजीकरण कराकर सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न किसान हितैषी योजनाएं जारी की गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

अखिल भारतीय किसान मले का उद्घाटन करते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
- फोटो : अमर उजाला
मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज किसान पेस्टिसाइड और अन्य जहरीले रसायनों से फसल तो बढ़ा लेते हैं, लेकिन यही रसायन आने वाली नस्लों के लिए हानिकारक हैं। उन्होंने पौष्टिक और स्वस्थ खान-पान पर भी जोर दिया।
यह भी पढ़ें: Meerut: अब चोरी-छिपे नहीं, खुलकर छलकाएं जाम! 54 कैफे और फार्महाउस को मिली शराब परोसने की मंजूरी
कुलपति डॉ. केके सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे शोध और अन्य क्रियाकलापों की जानकारी दी। मेले के आयोजक निदेशक प्रसार डॉ. पीके सिंह ने बताया कि मेले में 100 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं, जहां किसानों को नई तकनीक, कृषि यंत्र और आधुनिक कृषि पद्धतियों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Meerut: अब चोरी-छिपे नहीं, खुलकर छलकाएं जाम! 54 कैफे और फार्महाउस को मिली शराब परोसने की मंजूरी
कुलपति डॉ. केके सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे शोध और अन्य क्रियाकलापों की जानकारी दी। मेले के आयोजक निदेशक प्रसार डॉ. पीके सिंह ने बताया कि मेले में 100 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं, जहां किसानों को नई तकनीक, कृषि यंत्र और आधुनिक कृषि पद्धतियों के बारे में जानकारी दी जा रही है।