मेरठ: हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे अतुल माहेश्वरी, अमर उजाला के कार्यक्रम में बोले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज मेरठ में अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु की नाम पट्टिका का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने अमर उजाला के मंच से क्रांतिधरा की जनता का अभिवादन किया। उन्होंने अमर उजाला द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों को न सिर्फ मेरठ बल्कि प्रदेश की जनता के लिए प्रेरणास्रोत बताया।


विस्तार
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ में गुरुवार को अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु की नाम पट्टिका का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने अमर उजाला के मंच से श्री अतुल माहेश्वरी द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस उपलक्ष्य में अमर उजाला के मोहकमपुर रोड स्थित कार्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री दिनेश खटीक, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिले की सात विधानसभा सीटों के विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी प्रमुख पार्टियों के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष, कमिश्नर, आईजी, जिलाधिकारी और एसएसपी सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फ्लाईओवर अब अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु के नाम से जाना जाएगामाहेश्वरी
बता दें कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अनुमति से शासन ने मेवला फ्लाईओवर को अमर उजाला समूह के नवोन्मेषक अतुल माहेश्वरी के नाम पर करने की अधिसूचना जारी की थी। अब यह फ्लाईओवर अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु के नाम से जाना जाएगा।
अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु की नाम पट्टिका का अनावरण करने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अमर उजाला कार्यालय के मंच से क्रांतिधरा की जनता का अभिवादन किया। उन्होंने अमर उजाला द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों को न सिर्फ मेरठ, बल्कि प्रदेश की जनता के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
स्वर्गीय अतुल माहेश्वरी ने अपनी निष्पक्ष सोच से पत्रकारिता जगत को एक नया आयाम दिया। मेरठ के विकास के लिए भी तमाम सामाजिक अभियान उनके कुशल निर्देशन में चले। मेरठ का विकास उनकी उच्च प्राथमिकताओं में था। यह नामकरण समाज के लिए किए गए उनके कार्यों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। pic.twitter.com/AzczFONiMI
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 30, 2021
श्री अतुल माहेश्वरी शहर और प्रदेश की जनता के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत
केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से कहा कि श्री अतुल माहेश्वरी शहर और प्रदेश की जनता के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहे। उन्होंने अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे अतुल माहेश्वरी छात्रवृति कार्यक्रम व मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम की भी तारीफ की।
मोहकमपुर, दिल्ली रोड, मेरठ में मेरठ-हापुड़ रेल मार्ग के सम्पार संख्या 55 /ई-3 पर 04 लेन उपरिगामी सेतु का श्री अतुल माहेश्वरी रेलवे उपरिगामी सेतु के नामकरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया। pic.twitter.com/ETUJ6qnJJR
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 30, 2021
हमारी सरकार में अब बिजली जाने पर समाचार बनता है: मौर्य
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सर्वांगीण विकास है। उन्होंने कहा कि हम सभी 75 जिलों को केंद्र में रख रहे हैं। हमारे विरोधी प्रदेश और केंद्र में सत्ता में रहे, लेकिन भाजपा ने तेजी से विकास किया है। मेरठ अब दिल्ली के करीब हो रहा है। वहीं, मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे बन रहा है।
वहीं, उन्होंने पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी की उत्तर प्रदेश में सरकार थी तो ये कार्य अधूरा छोड़ देते थे। सिर्फ शिलान्यास करके छोड़ देते थे। हमने कचरा साफ किया है। 20 हजार करोड़ रुपये देकर मार्ग बनवाए। उन्होंने बिजली की बात करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार में कितने घंटे बिजली मिलती थी इस पर समाचार बनते थे। लेकिन हमारी सरकार में अब बिजली जाने पर समाचार बनता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कर दी विरोधियों की दुकान बंद
उन्होंने रालोद, सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जरूरतमंदों के खाते में सीधे लाभ पहुंचता है। इसलिए इन विपक्षी पार्टियों की दुकान बंद हो गई है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनकी दुकान बंद कर दी है। अखिलेश यादव मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। तो ऐसे में क्या विपक्षी पार्टी मोदी चालीसा और भाजपा चालीसा का पाठ करेंगे।
किसान आंदोलन नहीं, चुनाव आंदोलन है
उन्होंने कहा कि ये विपक्षी पार्टियों का सुनियोजित आंदोलन है। 2022 का चुनाव में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि ये लोग नाटक कर रहे हैं। किसान हमेशा भाजपा के साथ है। उत्तर प्रदेश में भाजपा 2022 में 300 के पार पहुंचेगी।
मा0 राज्य मंत्री श्री दिनेश खटीक जी, मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री @KapilDevBjp जी, माननीय सांसद श्री @MP_Meerut जी, मा0 श्री सुनील भराला जी तथा मा0 जिलाध्यक्ष गण श्री मुकेश सिंघल जी व श्री विमल वर्मा जी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति रही। pic.twitter.com/aatZOk41WN
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 30, 2021
कपिल देव अग्रवाल ने मंच से सभी का अभिवादन किया। उन्होंने कहा आज यह सभी के लिए सौभाग्य है कि आज अमर उजाला के नवोन्मेषक के नाम पर उपगिरामी सेतु नाम की पट्टिका का अनावरण हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अतुल जी ने अमर उजाला को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि करमूखेड़ा कांड और राम जन्मभूमि का आंदोलन हुआ। इस दौरान अमर उजाला को बहुत पहचान मिली। अमर उजाला ने हिंदी, हिदुत्व और समाज के लोगों की बातों को सरकार तक पहुंचाने का काम किया है। आखिर में उन्होंने अतुल माहेश्वरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अतुल जी 1986 में मेरठ आए, जबकि उनसे दो साल पहले मैं मेरठ आया। उन्होंने कहा कि मेरा अतुल जी से पुराना संबंध है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अतुल जी की सहजता और सरलता दिल को छूती थी। उन्होंने कहा कि भले ही मेरठ में 1986 में अमर उजाला शुरू हुआ, लेकिन उससे पहले भी अमर उजाला का पत्रकारिता क्षेत्र में एक विशेष स्थान रहा है। उन्होंने कहा अतुल जी ने हमेशा टीम को जोड़ने का काम किया। राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अतुल जी खुद सेतु के समान थे। अतुल जी ने अमर उजाला को नए तेवर के साथ-साथ नए आयाम भी दिए। उन्होंने अतुल जी द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में नए रास्ते बनाए हैं। अतुल जी थोड़ा जल्दी चले गए लेकिन, उन्हें इतना जल्दी नहीं जाना चाहिए था। अतुल जी अपने पीछे इतना प्रकाश छोड़कर गए हैं, जिसका आज भी हमें एहसास होता है।