{"_id":"6842ee31b9e9ce481b023726","slug":"up-news-6-corona-patients-found-in-meerut-admitted-in-a-medical-college-health-department-alert-in-district-2025-06-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP News: मेरठ में मिले कोरोना के छह मरीज, एक मेडिकल कालेज में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: मेरठ में मिले कोरोना के छह मरीज, एक मेडिकल कालेज में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 06 Jun 2025 07:04 PM IST
सार
स्वास्थ्य विभाग ने 11 लोगों की जांच कराई, जिनमें से छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आए लोगों के परिजनों की भी जांच कराई जाएगी।
विज्ञापन
कोरोना के मामले।
- फोटो : Freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ में कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को छह नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से एक की हालत खराब होने पर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने जांचें बढ़ाने की बात कही है।
Trending Videos
जिले में शुक्रवार को 11 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए। इनमें से छह की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऐसे में अगर जांच का दायरा बढ़ाया जाता है, तो आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। वहीं पूर्व में पॉजिटिव आए एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया का कहना है कि छह नए मरीजों के परिजनों की जांच भी कराई जाएगी। लोगों से अपील है कि मास्क लगाकर ही निकलें। खांसी, छींक, जुकाम हो या कोरोना की आशंका हो तो तुरंत जांच कराएं।
