Meerut: नौकरी दिलाने और कमेटी के नाम पर युवक से 7 लाख की ठगी, पांच आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में युवक से नौकरी दिलाने और कमेटी की रकम के नाम पर 7 लाख रुपये ठग लिए गए। पैसे मांगने पर मारपीट की गई। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
लालकुर्ती थाना क्षेत्र के छोटा बेगमबाग निवासी अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2024 में उन्होंने अपनी बहन किरण के साथ एक महिला के पास तीन लाख रुपये की कमेटी जमा की थी। इसके अलावा आरोपी शिखा ने काम के बहाने उनसे डेढ़ लाख रुपये उधार भी लिए।
नौकरी दिलाने का झांसा
सितंबर 2024 में शिखा, हरिराज, अमन, अभिषेक, रामशरण और उसकी पत्नी ने अजय से संपर्क किया और उनकी बहन किरण को दिल्ली सचिवालय में नौकरी लगवाने का दावा किया। इसके बदले दो लाख रुपये मांगे गए, जो अजय ने दे दिए।
पैसे मांगने पर मारपीट और धमकी
जब जनवरी तक नौकरी का नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो अजय ने रकम वापस मांगी। इस पर आरोपियों ने न सिर्फ टालमटोल की बल्कि उसके साथ मारपीट कर धमकियां भी दीं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
