Mirzapur News: असलहा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार
Mirzapur News: मिर्जापुर पुलिस ने असलहा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को दबोचा है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से असलहा और कारतूस बरामद किया गया है।

विस्तार

कटरा थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि ग्यारह तखवा नाला पुलिया के पास बुलेट सवार संदीप निवासी अर्जुनपुर कोतवाली देहात और अरविंद कुमार बिंद निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से दो तमंचा, एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया गया।
दोनों से पूछताछ के बाद चार अन्य तस्कर देव प्रकाश उर्फ आशीष बिंद निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा कोतवाली देहात, आशीष कुमार बिंद निवासी कादीपुर पोस्ट कंदवा थाना रोहनिया जिला वाराणसी, प्रदीप उर्फ खेसारी निवासी खरहरा कोतवाली देहात व सूरज बिंद निवासी सहदईया बैडाड़ थाना कर्मा जिला सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया है। चारों के पास से दो पिस्टल, दो तमंचा व चार कारतूस बरामद किया गया है।
इसे भी पढ़ें; Ghazipur News: रेयाज समेत चार पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज, मुख्तार का सहयोगी गिरफ्तार
सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि छह में से दो आरोपी संदीप व अरविंद मुख्य तस्कर हैं। बाकी चार इनसे असलहा खरीदकर बेचते हैं। संदीप और अरविंद ने पूछताछ में बताया कि बिहार के मुंगेर जिले से असलहा मंगाकर बेचते हैं।
गैंग का मुख्य सरगना है संदीप
असलहा लहराकर बनाते थे रील, सूरज ने पटिदार को मारने के लिए खरीदा था पिस्टल असलहा तस्करी में गिरफ्तार संदीप, अरविंद व देव प्रकाश बीए पास हैं। जबकि सूरज दिल्ली में रहकर तैयारी करता था। संदीप गैंग का मुख्य सरगना है। संदीप तीन साल पहले बिहार के मुंगेर और मध्य प्रदेश के मुरैना और ग्वालियर से असलहा लाकर बेचने का काम शुरू किया था। अब तक कई असलहा बेच चुका है। असलहा बेचकर ही वह बुलेट खरीदा था। 20 से 30 हजार में पिस्टल खरीदते थे। मुरैनी की पिस्टल 20 हजार तो मुंगेर की पिस्टल 30 हजार में मिलती है।
पिस्टल को 80 हजार से एक लाख रुपये में बेचता था। सूरज अरविंद के साथ मिलकर असलहा बेचने का काम शुरू किया। इसके बाद गैंग में सदस्यों की संख्या बढ़ाई गई। तब देव प्रकाश, आशीष, प्रदीप व सूरज कमीशन पर असलहा बेचने के लिए गैंग से जुड़े। जब तक असलहा नहीं बिकता था। तब तक कमर में खोंसकर विरोधियों को डराने के साथ रील बनाते थे। सूरज ने तो भूमि विवाद मामले में पटिदार को मारने के लिए पिस्टल खरीदा था।
वाराणसी से पकड़े जा चुके है पिस्टल खरीदने वाले दो आरोपी
संदीप के पास से पिस्टल खरीदने वाले दो आरोपियों को वाराणसी पुलिस ने जून में पकड़ा था। गाजीपुर निवासी सुधांशु और रेहान वाराणसी में रहते हैं। जून में वाराणसी के भेलूपुर पुलिस ने पकड़ा था। पूछताछ में संदीप ने दोनों को पिस्टल बेचने की बात स्वीकार की।