सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   Arms smuggling gang busted and mirzapur police arrested six accused

Mirzapur News: असलहा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Mon, 01 Sep 2025 08:35 AM IST
विज्ञापन
सार

Mirzapur News: मिर्जापुर पुलिस ने असलहा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को दबोचा है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से असलहा और कारतूस बरामद किया गया है। 

Arms smuggling gang busted and mirzapur police arrested six accused
पुलिस द्वारा गिरफ्तार असलहा तस्कर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मिर्जापुर जिले की  कटरा पुलिस ने शनिवार की देर रात ग्यारह तखवा नाला पुलिया के पास से दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद गैंग में शामिल चार अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है। उनके पास से असलहा और कारतूस बरामद किया गया है। मामले का खुलासा एएसपी सिटी नितेश सिंह ने रविवार को पुलिस लाइन में किया।
loader


कटरा थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि ग्यारह तखवा नाला पुलिया के पास बुलेट सवार संदीप निवासी अर्जुनपुर कोतवाली देहात और अरविंद कुमार बिंद निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से दो तमंचा, एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दोनों से पूछताछ के बाद चार अन्य तस्कर देव प्रकाश उर्फ आशीष बिंद निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा कोतवाली देहात, आशीष कुमार बिंद निवासी कादीपुर पोस्ट कंदवा थाना रोहनिया जिला वाराणसी, प्रदीप उर्फ खेसारी निवासी खरहरा कोतवाली देहात व सूरज बिंद निवासी सहदईया बैडाड़ थाना कर्मा जिला सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया है। चारों के पास से दो पिस्टल, दो तमंचा व चार कारतूस बरामद किया गया है। 

इसे भी पढ़ें; Ghazipur News: रेयाज समेत चार पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज, मुख्तार का सहयोगी गिरफ्तार

सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि छह में से दो आरोपी संदीप व अरविंद मुख्य तस्कर हैं। बाकी चार इनसे असलहा खरीदकर बेचते हैं। संदीप और अरविंद ने पूछताछ में बताया कि बिहार के मुंगेर जिले से असलहा मंगाकर बेचते हैं।

गैंग का मुख्य सरगना है संदीप

असलहा लहराकर बनाते थे रील, सूरज ने पटिदार को मारने के लिए खरीदा था पिस्टल असलहा तस्करी में गिरफ्तार संदीप, अरविंद व देव प्रकाश बीए पास हैं। जबकि सूरज दिल्ली में रहकर तैयारी करता था। संदीप गैंग का मुख्य सरगना है। संदीप तीन साल पहले बिहार के मुंगेर और मध्य प्रदेश के मुरैना और ग्वालियर से असलहा लाकर बेचने का काम शुरू किया था। अब तक कई असलहा बेच चुका है। असलहा बेचकर ही वह बुलेट खरीदा था। 20 से 30 हजार में पिस्टल खरीदते थे। मुरैनी की पिस्टल 20 हजार तो मुंगेर की पिस्टल 30 हजार में मिलती है।

पिस्टल को 80 हजार से एक लाख रुपये में बेचता था। सूरज अरविंद के साथ मिलकर असलहा बेचने का काम शुरू किया। इसके बाद गैंग में सदस्यों की संख्या बढ़ाई गई। तब देव प्रकाश, आशीष, प्रदीप व सूरज कमीशन पर असलहा बेचने के लिए गैंग से जुड़े। जब तक असलहा नहीं बिकता था। तब तक कमर में खोंसकर विरोधियों को डराने के साथ रील बनाते थे। सूरज ने तो भूमि विवाद मामले में पटिदार को मारने के लिए पिस्टल खरीदा था। 

वाराणसी से पकड़े जा चुके है पिस्टल खरीदने वाले दो आरोपी
संदीप के पास से पिस्टल खरीदने वाले दो आरोपियों को वाराणसी पुलिस ने जून में पकड़ा था। गाजीपुर निवासी सुधांशु और रेहान वाराणसी में रहते हैं। जून में वाराणसी के भेलूपुर पुलिस ने पकड़ा था। पूछताछ में संदीप ने दोनों को पिस्टल बेचने की बात स्वीकार की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed