{"_id":"6948558f749f1898d20e6b6a","slug":"a-laborer-working-on-highway-repairs-died-after-being-hit-by-a-container-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-145512-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: कंटेनर की टक्कर से हाईवे पर मरम्मत कार्य कर रहे मजदूर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: कंटेनर की टक्कर से हाईवे पर मरम्मत कार्य कर रहे मजदूर की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़री थाना क्षेत्र के गुरखुली गांव के पास हुआ हादसा
फोटो-13
संवाद न्यूज एजेंसी
पड़री, मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के गुरखुली गांव के पास रविवार दोपहर हाईवे पर मरम्मत कार्य कर रहे मजदूर लवकुश यादव को कंटेनर ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पड़री पुलिस ने जख्मी मजदूर को पड़री अस्पताल ले आई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के चौहानपट्टी गांव निवासी लवकुश यादव (20) गांव के छह अन्य साथियों के साथ प्रतिदिन की तरह ठेकेदार के माध्यम से मैजिक से आकर हाईवे की मरम्मत का कार्य कर रहा था। रविवार को गुरखुली गांव के पास मरम्मत करते समय दोपहर में चुनार जा रही कंटेनर के टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पड़री पुलिस ने घायलावस्था में उसे पीएचसी पड़री ले गई। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद कुमार सिंह ने मृत घोषित कर दिया। युवक माता-पिता का एकलौता पुत्र था। मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के बाद पुलिस ने चालक को पकड़कर कंटेनर को थाने में खड़ा कराया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कंटेनर के टक्कर से एक श्रमिक की मौत हो गई है। घटना के बाद कंटेनर सहित चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
फोटो-13
संवाद न्यूज एजेंसी
पड़री, मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के गुरखुली गांव के पास रविवार दोपहर हाईवे पर मरम्मत कार्य कर रहे मजदूर लवकुश यादव को कंटेनर ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पड़री पुलिस ने जख्मी मजदूर को पड़री अस्पताल ले आई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के चौहानपट्टी गांव निवासी लवकुश यादव (20) गांव के छह अन्य साथियों के साथ प्रतिदिन की तरह ठेकेदार के माध्यम से मैजिक से आकर हाईवे की मरम्मत का कार्य कर रहा था। रविवार को गुरखुली गांव के पास मरम्मत करते समय दोपहर में चुनार जा रही कंटेनर के टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पड़री पुलिस ने घायलावस्था में उसे पीएचसी पड़री ले गई। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद कुमार सिंह ने मृत घोषित कर दिया। युवक माता-पिता का एकलौता पुत्र था। मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के बाद पुलिस ने चालक को पकड़कर कंटेनर को थाने में खड़ा कराया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कंटेनर के टक्कर से एक श्रमिक की मौत हो गई है। घटना के बाद कंटेनर सहित चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
