{"_id":"6948540aa8d40dd8b805b9db","slug":"roads-will-be-built-in-59-panchayats-of-halia-proposals-sent-for-three-mirzapur-news-c-192-1-svns1034-145484-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: हलिया के 59 पंचायतों में बनेंगी सड़कें, तीन के लिए प्रस्ताव भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: हलिया के 59 पंचायतों में बनेंगी सड़कें, तीन के लिए प्रस्ताव भेजा
विज्ञापन
विज्ञापन
-लखनऊ और मिर्जापुर से आई टीम ने किया सर्वे, पंचायत भवन पर बैठक कर प्राकक्लन तैयार करने में जुटे रहे
संवाद न्यूज एजेंसी
हलिया। ब्लॉक के 59 ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कें बनेंगी। शनिवार लखनऊ और मिर्जापुर से आई टीम ने हलिया के ग्राम पंचायत महुगढ़ में योजना के तहत सर्वे किया। पहले चरण में ग्राम पंचायत में तीन सड़कों को बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा।
इनमें हलिया ड्रमंडगंज संपर्क मार्ग से मौर्या बस्ती तक। हलिया ड्रमंडगंज संपर्क मार्ग से केवटान बस्ती और पाल बस्ती से तालाब होते हुए मुसहर बस्ती तक सड़क बनाने के लिए सर्वे की। सर्वे के बाद ग्राम पंचायत कार्यालय पर बैठकर कर्मचारियों की ओर से प्रस्ताव तैयार कर शासन के पास भेजा जाएगा। ग्राम पंचायत पवारी संपर्क मार्ग से गुप्ता बस्ती तक एक सड़क के लिए भी सर्वे किया गया। ग्राम पंचायत सिकटा में दो सड़कों का सर्वे किया गया। जल्द ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान जेई सत्य प्रकाश, सच्चिदानंद, विजेंद्र पांडेय, आशीष कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।
कोट
सड़कों का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा, मंजूरी मिलते ही इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
हंस यादव, सहायक अभियंता,लोक निर्माण विभाग
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हलिया। ब्लॉक के 59 ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कें बनेंगी। शनिवार लखनऊ और मिर्जापुर से आई टीम ने हलिया के ग्राम पंचायत महुगढ़ में योजना के तहत सर्वे किया। पहले चरण में ग्राम पंचायत में तीन सड़कों को बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा।
इनमें हलिया ड्रमंडगंज संपर्क मार्ग से मौर्या बस्ती तक। हलिया ड्रमंडगंज संपर्क मार्ग से केवटान बस्ती और पाल बस्ती से तालाब होते हुए मुसहर बस्ती तक सड़क बनाने के लिए सर्वे की। सर्वे के बाद ग्राम पंचायत कार्यालय पर बैठकर कर्मचारियों की ओर से प्रस्ताव तैयार कर शासन के पास भेजा जाएगा। ग्राम पंचायत पवारी संपर्क मार्ग से गुप्ता बस्ती तक एक सड़क के लिए भी सर्वे किया गया। ग्राम पंचायत सिकटा में दो सड़कों का सर्वे किया गया। जल्द ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान जेई सत्य प्रकाश, सच्चिदानंद, विजेंद्र पांडेय, आशीष कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
सड़कों का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा, मंजूरी मिलते ही इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
हंस यादव, सहायक अभियंता,लोक निर्माण विभाग
