सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   police transfer in Mirzapur jurisdiction of 47 policemen including 14 outpost in-charges changed

UP Police: मिर्जापुर में चली तबादला एक्सप्रेस, 14 चौकी प्रभारी समेत 47 पुलिसकर्मियों का कार्यक्षेत्र बदला

अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Thu, 04 Sep 2025 10:18 AM IST
विज्ञापन
सार

मिर्जापुर में पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है। यहां कुछ पुलिस चौकी प्रभारी पर कार्रवाई के बाद से पद रिक्त चल रहा था। जहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।  

police transfer in Mirzapur jurisdiction of 47 policemen including 14 outpost in-charges changed
पुलिसकर्मियों के तबादले। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मंगलवार की देर रात 14 चौकी प्रभारी के साथ 47 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। कुछ चौकी प्रभारी काफी समय से एक ही स्थान पर तैनात थे। कुछ पुलिस चौकी प्रभारी पर कार्रवाई के बाद से पद रिक्त चल रहा था। जहां पर तैनाती की गई है। एसएसपी ने निरीक्षक मनोज कुमार को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध थाना अहरौरा भेजा है। 
loader


उपनिरीक्षक वंश नारायण राय को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी शेरवां, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी लहंगपुर, कृष्णकांत त्रिपाठी को चौकी प्रभारी अष्टभुजा से चौकी प्रभारी नटवां, आशीष कुमार सिंह को चौकी प्रभारी शेरवां से चौकी प्रभारी अहरौरा नगर, अजय कुमार मिश्रा को थाना चुनार से चौकी प्रभारी विंध्यधाम, संजय सिंह को थाना अदलहाट से चौकी प्रभारी बेलतर, धनंजय कुमार राय को चौकी शास्त्री ब्रिज से चौकी प्रभारी कचहरी, राजेश कुमार पांडेय को चौकी प्रभारी कचहरी से चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़, पुनीत कुमार गुप्ता को चौकी प्रभारी कस्बा कछवां से चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज, सुनील कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी अष्टभुजा, अनिल कुमार सिंह को चौकी प्रभारी नटवा से चौकी प्रभारी तिलाव, विनय कुमार दुबे को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा कछवां, कुंवर मनोज सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी दुबार कला, संजय कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बरौधा, विजय कुमार राय को चौकी लहंगपुर से थाना अदलहाट, राजकरन सिंह को चौकी प्रभारी बरौधा से थाना चुनार भेजा गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं धर्मेंद्र कुमार को चौकी तिलाव से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कछवां, बृजेश कुमार तिवारी को पेशी क्षेत्राधिकार सदर से थाना चील्ह, कमलेश कुमार यादव को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात, मनोज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना चील्ह, दयाशंकर मिश्र को थाना पड़री से पुलिस लाइन, संतोष कुमार राय को पुलिस लाइन से थाना विंध्याचल, अनिल कुमार ओझा को थाना चील्ह से कोतवाली देहात, नरेंद्र कुमार यादव को थाना चुनार से थाना लालगंज, नान्हक सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली कटरा, काशी सिंह को पुलिस लाइन से थाना जिगना, सुभाषचंद्र यादव को पुलिस लाइन से कोतवाली शहर, विजय मिश्रा को पुलिस लाइन से थाना पड़री, राजेश रमण राय को थाना चुना से थाना अदलहाट किया गया।

साथ ही शिवानंद यादव को पुलिस लाइन से थाना चुनार, राजेश पांडेय को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात, चंद्रकेश यादव को पुलिस लाइन से कोतवाली कटरा, मधुसूदन पांडेय को पुलिस लाइन से थाना विंध्याचल, परशुराम सिंह यादव को पुलिस लाइन से थाना कछवां, रामबहादुर राय को थाना विंध्याचल से शिकायत प्रकोष्ठ, बालाजीत सिंह को पुलिस लाइन से थाना विंध्याचल भेजा गया।

इसके अलावा मुख्य आरक्षी महिला प्रेमशिला कुशवाहा को ड्रमंडगंज से शिकायत प्रकोष्ठ, सुमन कुशवाहा को यूपी-112 से कोतवाली देहात, काशीनाथ सिंह को अदलहाट से पुलिस लाइन, सौम्या शुक्ला को विंध्याचल से विंध्यधाम सुरक्षा, चंद्रकला प्रजापति को कोतवाली देहात से विंध्याधाम सुरक्षा, गुंजन यादव को कोतवाली कटरा से अभियोजन कार्यालय, अर्चना को थाना जमालपुर से थाना चील्ह, तनु पांडेय को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात, कृष्णा देवी को चुनार से वन स्टाफ सेंटर, बृजेश सिंह को पुलिस लाइन से न्यायिक भेजा गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed