{"_id":"6954360d5ec7b10d250bda8c","slug":"trailer-driver-dies-after-jumping-out-when-brakes-failed-cleaner-seriously-injured-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-146066-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: ब्रेक फेल होने पर कूदे ट्रेलर चालक की मौत, खलासी गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: ब्रेक फेल होने पर कूदे ट्रेलर चालक की मौत, खलासी गंभीर
विज्ञापन
मृतक समरजीत सिंह की फाइल फोटो, स्रोत परिवार
विज्ञापन
नरायनपुर, मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रीवां-मिर्जापुर हाईवे स्थित ड्रमंडगंज घाटी में बड़े मोड़ के पास मंगलवार सुबह अचानक ब्रेक फेल हो गया। ट्रेलर के डिवाइडर में टकराने से पहले जान बचाने के लिए कूदे चालक रघुपति राजभर की मौत हो गई। खलासी विशाल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। ड्रमंडगंज थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि अंबेडकर नगर थाना आलानगर के रउतपारा निवासी चालक रघुपती राजभर (25) मध्यप्रदेश के मैहर से ट्रेलर पर गिट्टी लादकर बिहार जा रहा था। ड्रमंडगंज घाटी से नीचे उतरते समय बड़े मोड़ के पास पहुंचते ही ट्रेलर का अचानक ब्रेक फेल हो गया। घाटी में ट्रेलर का ब्रेक फेल होते ही घबराहट में जान बचाने के लिए चालक रघुपतपति व अंबेडकरनगर थाना आलापुर रानगर निवासी खलासी विशाल गुप्ता (30) नीचे कूदे। उसके बाद अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर में जाकर टकरा गया। ट्रेलर से नीचे कूदने के बाद गंभीर रूप से घायल चालक रघुपति राजभर की मौत हो गई, जबकि खलासी विशाल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल खलासी को सीएचसी लालगंज भेजवाया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इनसेट
ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर में बंद पड़े पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार सुबह ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार 40 वर्षीय समरजीत सिंह की मौत हो गई। अदलहाट थानाध्यक्ष अजय सेठ ने बताया कि क्षेत्र के बरीजीवनपुर गांव निवासी समरजीत उर्फ गाजा सुबह घर से बाइक से जीवनाथपुर स्थित कंपनी में वेल्डिंग करने जा रहा था। वह जैसे ही नरायनपुर के पुराने बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। तभी नरायनपुर से वाराणसी जा रहे ईंट लदे टैक्टर की चपेट में आ गया। परिजन पास ही के अस्पताल में ले गए। वहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
Trending Videos
इनसेट
ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर में बंद पड़े पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार सुबह ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार 40 वर्षीय समरजीत सिंह की मौत हो गई। अदलहाट थानाध्यक्ष अजय सेठ ने बताया कि क्षेत्र के बरीजीवनपुर गांव निवासी समरजीत उर्फ गाजा सुबह घर से बाइक से जीवनाथपुर स्थित कंपनी में वेल्डिंग करने जा रहा था। वह जैसे ही नरायनपुर के पुराने बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। तभी नरायनपुर से वाराणसी जा रहे ईंट लदे टैक्टर की चपेट में आ गया। परिजन पास ही के अस्पताल में ले गए। वहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक समरजीत सिंह की फाइल फोटो, स्रोत परिवार
विज्ञापन
विज्ञापन
