सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Lawrence gang called thrice in 48 hours demanded 2 crores by threatening to kill Hashmi and his family Amroha

UP: लॉरेंस गैंग ने 48 घंटे में तीन बार की थीं कॉल... हाशमी और उनके परिवार को मारने धमकी देकर मांगे दो करोड़

अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 03 Aug 2025 03:40 PM IST
सार

अमरोहा में हाशमी ग्रुप के चेयरमैन को लॉरेंस गैंग ने 48 घंटे में तीन बार कॉल की थी। पुलिस ने मेटा से जानकारी मांगी है। हाशमी और उनके परिवार को मारने धमकी देकर मांगे दो करोड़ रुपये मांगे गए हैं।
 

विज्ञापन
Lawrence gang called thrice in 48 hours demanded 2 crores by threatening to kill Hashmi and his family Amroha
सिराजुद्दीन हाशमी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमरोहा में हाशमी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देकर दो करोड़ की रंगदारी मांगने के तार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हुए हैं।
Trending Videos


मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दरोगा से विवेचना को इंस्पेक्टर के लिए ट्रांसफर कर दिया है। अब मामले की विवेचना नगर इंस्पेक्टर पंकज तोमर करेंगे। 30 जुलाई से एक अगस्त तक 48 घंटे में तीन बार कॉल की गई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


साइबर थाना पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आईपी एड्रेस के साथ आरोपी की लोकेशन तलाशने की कोशिश कर रही है। साथ ही व्हाट्सएप से भी जानकारी मांगी गई है। 

धमकी के बाद हाशमी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी, उनके बेटे डॉ. बुरहानुद्दीन हाशमी और परिवार के अन्य सदस्यों में दहशत का माहौल है। उन्होंने घर से निकलना भी बंद कर दिया है।

 

मोहल्ला काजीजादा के रहने वाले हाशमी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी को 30 जुलाई की सुबह डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी और उनके भाइयों के फोन पर पुर्तगाल देश के नंबर 351920058923 से कॉल आई थी, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

 

इसके बाद उसी नंबर से डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे डॉ. बुरहानुद्दीन हाशमी के नंबर पर कॉल आई। इसके थोड़ी देर बाद उसी नंबर से व्हाट्सएप पर धमकी भरे संदेश भेजे गए, जिसमें दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।

 

रुपये अदा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से रोहित गोदारा का छोटा भाई राहुल बताया है।

 

शुक्रवार को डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी ने अपने बेटे डॉ. बुरहानुद्दीन हाशमी के साथ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की थी। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का नाम सामने आते ही पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए थे।

 

मामले में नगर कोतवाली पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धमकी और जबरन वसूली करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। कोतवाली पुलिस के अलावा साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

उधर, एसपी अमित कुमार आनंद ने डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी और उनके बेटे को अपने ऑफिस बुलाकर बात की। साथ ही उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

 

धमकी देने वाले ने तय समय पर नहीं की कॉल, उसका नंबर भी आ रहा बंद
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा का छोटा भाई राहुल बनकर जान से मारने की धमकी देकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मानने वाले युवक ने शनिवार के दोपहर दो बजे फोन करने के लिए कहा था, लेकिन उसकी कॉल नहीं आई। इस दौरान डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे डॉ. बुरहानुद्दीन हाशमी ने कॉल की तो उसका नंबर बंद आ रहा था।
 
 

धमकी वाले मामले में साइबर थाना पुलिस के अलावा तीन टीम में काम कर रही हैं। व्हाट्सएप कॉल आई थी, इसलिए व्हाट्सएप मुख्यालय से कुछ जानकारी मांगी गई है। जल्द ही धमकी देने वाले को पकड़ा जाएगा। -अमित कुमार आनंद, एसपी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed