मुरादाबाद: ट्यूबवेल से पानी के साथ निकली मछलियां, अफवाह के बाद माैके पर जुटे लोग, बताने लगे कुदरत का चमत्कार
बिलारी में ट्यूबवेल से पानी के साथ मछलियां निकलने की अफवाह फैलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसे लोगों ने कुदरत का चमत्कार बताने लगे। भीड़ जुटने के बाद पानी में मछलियां नजर नहीं आईं।

विस्तार
बिलारी के सिहारी माला गांव के जंगल में किसान के निजी ट्यूबवेल से पानी के साथ मछली निकलने की अफवाह फैल गई। इससे माैके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सिहारी माला गांव में सूफी बन्ने मियां की दरगाह के निकट किसान का ट्यूबवेल है।

ग्रामीणों के बताया कि सुबह के समय ट्यूबवेल से पानी निकलने के दाैरान कुछ छोटी मछलियां भी निकलती दिखाई दीं। पानी के साथ मछलियां निकलने की अफवाह पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
कुछ ग्रामीण इसे कुदरत का चमत्कार बताने लगे। जब भीड़ इकटठा हुई तब पानी में ग्रामीणों को मछलियां नजर नहीं आईं।
सांप ने किशोरी को डसा, सीएचसी में लाए परिजन
दूसरी घटना में ईंटों से निकले सांप ने किशोरी को डस लिया। परिजन उसे सीएचसी में लेकर आए जहां उसका उपचार कराया। कांकाठेर गांव निवासी किशोरी कुमारी माया घर के आंगन में खड़ी थी। घर के बराबर में ईंटों का ढेर लगा है। इस दौरान ईंटों से निकले सांप ने किशोरी के पैर में डस लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी में लेकर आए। यहां उसका उपचार कराया। सीएचसी प्रभारी डॉ.योगेंद्र सिंह का कहना है कि किशोरी की हालत खतरे से बाहर है। उसका उपचार कराया जा रहा है।