सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Moradabad: Haryana Police raids house Mahfooz who made fake passport, search for Lawrence gang aide

Moradabad: हरियाणा पुलिस का फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले महफूज के घर छापा, लाॅरेंस गैंग के मददगार की तलाश जारी

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Mon, 17 Feb 2025 10:16 AM IST
सार

हरियाणा पुलिस ने महफूज खान उर्फ भूरा दलाल के घर छापा मारा। वह लाॅरेंस गैंग के दीपक बॉक्सर का फर्जी पासपोर्ट बनाने का आरोपी है। महफूज पहले भी अवैध पिस्टल बेचने और दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

विज्ञापन
Moradabad: Haryana Police raids house Mahfooz who made fake passport, search for Lawrence gang aide
लॉरेंस बिश्नोई - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लाॅरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य गैंगस्टर दीपक उर्फ बॉक्सर का फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोपी महफूज खान उर्फ भूरा दलाल की तलाश में हरियाणा पुलिस ने अगवानपुर में छापा मारा। हालांकि, पुलिस को सफलता नहीं मिली। हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अगवानपुर निवासी महफूज खान के खिलाफ हरियाणा में अवैध पिस्टल बेचने का मुकदमा दर्ज है। पुलिस इस मामले में दो लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

Trending Videos


हरियाणा के हांसी जिले के सदर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर में आरोपी महफूज खान की तलाश में उसके घर पर छापा मारा लेकिन वह नहीं मिला। टीम का नेतृत्व कर रहे एसएसआई अनिल पंघाल ने बताया कि नौ सितंबर 2024 को सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश उर्फ गोलू को अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


उसने अगवानपुर निवासी महफूज खान और एक अन्य से पिस्टल खरीदने की बात कबूल की थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर राकेश और दूसरे आरोपी को जेल भेज दिया था। इस मामले का तीसरा आरोपी महफूज पांच माह से गायब है। आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर से निकल गया। इसके चलते हरियाणा पुलिस की टीम खाली हाथ लाैट गई।

इससे पहले महफूज ने 19 दिसंबर 2022 को छजलैट थानाक्षेत्र के गोपालपुर उर्फ नत्था नगला गांव के पते पर लाॅरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर का फर्जी पासपोर्ट बनवा दिया था। दीपक जब विदेश ने पकड़ा गया तो इस मामले की पोल खुल गई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।

हरियाणा के पानीपत निवासी रवि अंतिल की डिटेल से बने पासपोर्ट पर दीपक बॉक्सर का फोटो चस्पा था। पुलिस की जांच में एक सिपाही की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई। 14 मार्च 2023 को यूपी एसटीएफ के यूनिट प्रभारी राशिद अली ने महफूज और अकरम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दोनों के विरुद्ध नकली पासपोर्ट बनवाने के आरोप में डिलारी में केस दर्ज किया गया था। 
भूरा दलाल पर सिविल लाइंस थाने में दर्ज है दुष्कर्म का केस

सिविल लाइंस थाने में भी महफूज उर्फ भूरा दलाल के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज है। सभी मामलों में जेल की हवा खाने के बाद आरोपी जमानत पर बाहर आ गया था। फिर उसके खिलाफ हरियाणा में अवैध पिस्टल बेचने का मुकदमा दर्ज हुआ। अब हरियाणा पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed