{"_id":"692c9d19d671e4f21907354b","slug":"2084-got-treatment-in-health-fairs-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1005-159782-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 2084 ने कराया उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 2084 ने कराया उपचार
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन
बिरालसी में आयोजित आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण करते सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया। स्रोत- स्वास
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। जनपद के 50 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। जिनमें 2084 मरीजों ने उपचार पाया। सीएमओ डॉ.सुनील तेवतिया ने सीएचसी और पीएचसी पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
उन्होंने ठंड के मौसम में लोगों से सावधानी बरतने की बात कहते हुए ठंडी और खट्टी चीजों से परहेज की सलाह दी।
सीएमओ ने चरथावल ब्लॉक के पीएचसी बिरालसी एवं बलवाखेड़ी और बघरा ब्लॉक के कुटबी, कुटबा व काज़ीखेड़ा में लगाए गए आरोग्य मेलों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं आशा कार्यकर्ताओं से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने टीकाकरण, ओपीडी, दवा वितरण एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की। बताया कि आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 829 पुरुष, 734 महिला और 521 बच्चों ने उपचार पाया।
Trending Videos
उन्होंने ठंड के मौसम में लोगों से सावधानी बरतने की बात कहते हुए ठंडी और खट्टी चीजों से परहेज की सलाह दी।
सीएमओ ने चरथावल ब्लॉक के पीएचसी बिरालसी एवं बलवाखेड़ी और बघरा ब्लॉक के कुटबी, कुटबा व काज़ीखेड़ा में लगाए गए आरोग्य मेलों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं आशा कार्यकर्ताओं से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने टीकाकरण, ओपीडी, दवा वितरण एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की। बताया कि आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 829 पुरुष, 734 महिला और 521 बच्चों ने उपचार पाया।