भाकियू प्रवक्ता टिकैत की चेतावनी: दिल्ली का कूड़ा शहर में नहीं खपने देंगे, ट्रकों में भाला घोंप देंगे किसान
26 दिसंबर को किसान, प्रशासन और फैक्टरी मालिकों की बातचीत होगी। राकेश टिकैत ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराना प्रशासन का दायित्व है।
विस्तार
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली का कूड़ा शहर में नहीं खपने दिया जाएगा। चेतावनी दी गई कि कूड़ा लेकर आने वाले ट्रकों के टायर में किसान भाला घोंप देंगे। 26 दिसंबर को जिला पंचायत सभागार में किसानों, फैक्ट्ररी संचालकों और प्रशासन के अधिकारियों की बातचीत होगी। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
कूड़ा वाहन के प्रवेश पर रोक के बोर्ड लगाए जाने चाहिए। ग्रीन और क्लीन मुजफ्फरनगर के लिए क्षेत्र के लोगों को ही आगे आकर अपनी पहल करनी होगी। भोपा रोड पर जट मुझेड़ा में प्रदूषण के मुद्दे पर संगठन ने क्षेत्र के ग्रामीणों की पंचायत बुलाई। टिकैत ने कहा कि क्षेत्र के छह से अधिक गांवों के लोगों का प्रदूषण के कारण जीना मुहाल है। क्षेत्र के लोगों को ही भविष्य का फैसला करना है।
भोपा रोड से डस्ट और मिट्टी हटवाई जानी चाहिए। टाइल्स लगवाई जाए। वैक्यूम वाली गाड़ी की व्यवस्था होनी चाहिए। सर्विस रोड पर काम होना चाहिए। बाहरी राज्यों से आने वाला कचरा बंद होना चाहिए। टायर वाली फैक्ट्ररी मुजफ्फरनगर में नहीं चलने दी जाएगी। अध्यक्षता परमजीत सिंह और संचालन देव अहलावत एवं हैप्पी बालियान ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नवीन राठी, धीरज लाटियान, प्रेमपाल सिंह, रविंद्र सिंह, योगेश शर्मा, श्यामपाल सिंह, विजय शास्त्री मौजूद रहे।
इस तरह बातचीत पर बनी सहमति
जट मुझेड़ा पंचायत के बीच एसडीएम सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी, सहायक पर्यावरण अभियंता संतोष कुमार और एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा किसानों के बीच पहुंचे। आश्वासन दिया कि कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा। किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के बाद 26 दिसंबर को संवाद पर सहमति बन गई।
फैक्टरी के गेट पर ना जाएं किसान, मालिक बादशाह नहीं: टिकैत
भाकियू प्रवक्ता ने किसानों से कहा कि किसी भी फैक्टरी के गेट पर ना जाएं। फैक्टरी मालिक कोई बादशाह नहीं है। प्रशासन की जिम्मेदारी है, वह क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान कराएगा। क्षेत्र के लोगों को सख्त रवैया अपनाना होगा।
रुस में फंसे युवाओं को लाया जाए भारत
भाकियू प्रवक्ता से मिलने के लिए हरियाणा और अन्य प्रदेशों के लोगों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के लिए रुस गए युवाओं को यूक्रेन के सामने युद्ध में उतार दिया गया है। अब उनकी जानकारी तक नहीं मिल रही है। पासपोर्ट छीन लिए गए हैं। टिकैत ने सरकार से मांग रखी कि बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जाना चाहिए।
बुढ़ाना में नेताओं की चल रही ट्रायर फैक्टरी
भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि कुछ किसान संगठन के नेता फैक्ट्ररियों के सामने धरना प्रदर्शन करते हैं। उन्हीं में से कुछ लोगों की बुढ़ाना में टायर फैक्टरी प्रदूषण फैला रही है। यह भी चेताया कि कुछ फैक्ट्रियां ट्रैक्टर से गिरानी पड़ेंगी, इसके बाद व्यवस्था में सुधार होगा।
