ASP की रैली: मुजफ्फरनगर में मंच से गरजे चंद्रशेखर, कहा-SIR से नहीं चुराने देंगे वोट, किए ये बड़े एलान
नगीना सांसद चन्द्रशेखर ने मुज़फ्फरनगर में कहा कि एसआईआर के जरिए वोट चोरी नहीं होने देंगे। उन्होंने 1 जनवरी से रोजगार और ईवीएम बंद कराने को लेकर बड़े आंदोलन की घोषणा की। साथ ही किसानों के लिए गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने और वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच बनाने का वादा किया।
विस्तार
मुजफ्फरनगर में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आजाद समाज पार्टी की रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान नगीना सांसद चन्द्रशेखर ने मंच से कहा कि प्रदेश में एसआईआर के जरिए वोट की चोरी किसी भी हाल में नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने मंच से स्पष्ट शब्दों में कहा कि 'यह यूपी है, बिहार नहीं।' चन्द्रशेखर ने दावा किया कि वह भाईचारा मजबूत करने के लिए पश्चिमी यूपी के दौरे पर निकले हैं।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 26 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
चन्द्रशेखर ने कहा कि युवाओं को नौकरी देने का वादा करने वाली सरकारें केवल भरोसे पर खेल रही हैं। उन्होंने घोषणा की कि 1 जनवरी से रोजगार के मुद्दे पर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही ईवीएम बंद कराने के लिए अलग से राज्यव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। किसानों के लिए गन्ना मूल्य 500 रुपये करने का वादा
किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि डीएपी की कमी से किसान परेशान हैं। मौका मिला तो गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर ठेकेदारी व्यवस्था खत्म कर युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी दी जाएगी।
वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग दोहराई
चन्द्रशेखर ने कहा कि वेस्ट यूपी की जनता हाईकोर्ट बेंच की लंबे समय से मांग कर रही है। उनकी पार्टी सरकार में आते ही वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करवाएगी। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि पिछले 75 साल में कांग्रेस और बीजेपी ने प्रदेश के लिए क्या किया।
रैली में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे, जिससे आयोजन स्थल पूरा खचाखच भर गया। मंच पर वरिष्ठ पदाधिकारियों ने राजनीतिक मुद्दों और संगठन विस्तार पर बात रखी। रैली के दौरान पूर्व विधायक शाहनवाज राणा ने आधिकारिक रूप से ‘आसपा’ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके शामिल होने पर समर्थकों ने तालियों और नारों से स्वागत किया। पार्टी पदाधिकारियों ने उनके अनुभव को संगठन के लिए महत्वपूर्ण बताया।