{"_id":"122-107435","slug":"Pilibhit-107435-122","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑपरेशन बाद महिला की मौत, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऑपरेशन बाद महिला की मौत, हंगामा
Pilibhit
Updated Tue, 02 Dec 2014 05:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। मोहल्ला फीलखाना निवासी छायाकार बिलाल अहमद की 45 वर्षीय मां रुकसाना की शहर के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। परिवार वालों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। जिससे वहां काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना पर एएसपी सुधीर कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिवार वालों से वार्ता कर उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया।
बिलाल ने बताया कि उनकी मां को पथरी थी। वह उन्हें एक निजी चिकित्सक के यहां दिखाया था। जिस पर चिकित्सक ने सोमवार की सायं ऑपरेशन किया। परिवार वालों के मुताबिक आपरेशन के बाद चिकित्सकों ने जब उन्हें बाहर निकाला तो उनका चेहरा नीला था। बेड पर लिटाने के बाद डाक्टरों ने आक्सीजन का जो सिलेंडर लगाया उसमे आक्सीजन बहुत कम थी, लिहाजा तीन मिनट के बाद उसमे आक्सीजन खत्म हो गई।
परिवार वालों ने इसकी सूचना स्टाफ को दी। स्टाफ के लोग 20 मिनट बाद आक्सीजन का दूसरा सिलेंडर लेकर पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस पर परिवार वालों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। भीड़ जुटती देख अस्पताल का डाक्टर वहां से खिसक लिया। बाद में एएसपी, सदर कोतवाल, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी भी मौके पर पहुंच गए तथा किसी तरह समझाबुझा परिवार वालों को शांत कराया। देर रात तक पुलिस की मौजूुदगी में दोनों पक्षों के लोगों में वार्ता चलती रही। एएसपी ने कहा कि अभी मामले की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
बिलाल ने बताया कि उनकी मां को पथरी थी। वह उन्हें एक निजी चिकित्सक के यहां दिखाया था। जिस पर चिकित्सक ने सोमवार की सायं ऑपरेशन किया। परिवार वालों के मुताबिक आपरेशन के बाद चिकित्सकों ने जब उन्हें बाहर निकाला तो उनका चेहरा नीला था। बेड पर लिटाने के बाद डाक्टरों ने आक्सीजन का जो सिलेंडर लगाया उसमे आक्सीजन बहुत कम थी, लिहाजा तीन मिनट के बाद उसमे आक्सीजन खत्म हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार वालों ने इसकी सूचना स्टाफ को दी। स्टाफ के लोग 20 मिनट बाद आक्सीजन का दूसरा सिलेंडर लेकर पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस पर परिवार वालों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। भीड़ जुटती देख अस्पताल का डाक्टर वहां से खिसक लिया। बाद में एएसपी, सदर कोतवाल, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी भी मौके पर पहुंच गए तथा किसी तरह समझाबुझा परिवार वालों को शांत कराया। देर रात तक पुलिस की मौजूुदगी में दोनों पक्षों के लोगों में वार्ता चलती रही। एएसपी ने कहा कि अभी मामले की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।