सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   ABVP workers blocked the road and created ruckus after being accused of slapping the CO in Pilibhit

Pilibhit News: सीओ पर थप्पड़ मारने का आरोप, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम, एक घंटे तक किया हंगामा

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 26 Nov 2025 06:46 PM IST
सार

पीलीभीत के नौगवां चौराहे पर बुधवार को चेकिंग के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि ट्रैफिक सीओ ने कार्यकर्ता से अभद्रता की और एक छात्र को थप्पड़ मार दिया। 

विज्ञापन
ABVP workers blocked the road and created ruckus after being accused of slapping the CO in Pilibhit
एबीवीपी कार्यकर्ताओं को समझाते पुलिस अफसर - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीलीभीत में सीओ यातायात विधि भूषण मौर्य पर वाहन चेकिंग के दौरान थप्पड़ मारने का आरोप लगाकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नौगवां चौराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर कोतवाली और सुनगढ़ी थानों की पुलिस के साथ आईपीएस सीओ सदर नताशा गोयल मौके पर पहुंचीं। पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई। करीब एक घंटे तक जाम रहने से यातायात ठप हो गया। अधिकारियों ने जांच का आश्वासन देकर कार्यकर्ताओं को समझाकर जाम खुलवाया।

Trending Videos


मामला बुधवार सुबह लगभग 11 बजे का है। एबीवीपी के एक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि वह बाइक से चौराहे से गुजर रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान सीओ यातायात विधि भूषण मौर्य ने उसे इशारा करते हुए रोका। आरोप है कि वह रुक ही रहा था कि सीओ ने अभद्रता कर उसे थप्पड़ मार दिया। उसने विरोध किया। इसकी जानकारी उसने अपने संगठन के पदाधिकारियों को दी। इसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और चौराहे पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सीओ मौके से चले गए थे। कुछ ही देर में नौगवां चौराहे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना पर आईपीएस/ सीओ सदर नताशा गोयल, कोतवाल सत्येंद्र कुमार और सुनगढ़ी इंस्पेक्टर नरेश त्यागी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। अधिकारियों के समझाने के प्रयासों के बावजूद कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इससे दौरान बहस और हंगामा हो गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच का आश्वासन
सीओ सदर ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कराई जाएगी। इस पर कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई न होने पर दोबारा विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी। इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए और जाम खुलवाया गया। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि सीओ के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करवाई जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed