सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Railway Minister will inaugurate Gorakhpur-Izzatnagar Express through video conferencing

Railway News: रेल मंत्री करेंगे गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस का शुभारंभ, पूरनपुर स्टेशन पर होगा कार्यक्रम

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 26 Nov 2025 06:40 PM IST
सार

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर पूरनपुर से इज्जतनगर के लिए रवाना करेंगे। पूरनपुर स्टेशन पर भी कार्यक्रम समारोह होगा।

विज्ञापन
Railway Minister will inaugurate Gorakhpur-Izzatnagar Express through video conferencing
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीलीभीत में गोरखपुर-इज्जतनगर ट्रेन के शुभारंभ की तैयारी पूरी कर ली गई। बृहस्पतिवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नई ट्रेन को पूरनपुर से इज्जतनगर को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पूरनपुर स्टेशन पर भी कार्यक्रम समारोह होगा। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, विधान परिषद सदस्य डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता, विधायक बाबूराम पासवान और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर मौजूद रहेंगे।

Trending Videos


पूरनपुर स्टेशन पर होने वाले समारोह की तैयारी बुधवार शाम को पूरी कर ली गई। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को लेकर स्टेशन की साफ-सफाई, रंगाई पुताई कराई गई। स्टेशन परिसर में रातों-रात सड़क का निर्माण कराया गया। मिट्टी भराव सहित अन्य कार्य करने में बुधवार को कर्मचारी जुटे रहे। इज्जतनगर से आए अफसरों ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को गोरखपुर-इज्जतनगर ट्रेन 15009 का उद्घाटन समारोह दोपहर ढाई बजे होगा। इसमें तीन बजे पूरनपुर से ट्रेन पीलीभीत की ओर प्रस्थान करेगी। ट्रेन चार बजे पीलीभीत, भोजीपुरा से 16.35 बजे छूटकर इज्जतनगर 16.55 बजे पहुंचेगी। 

उद्घाटन विशेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे। 

यह है समय सारिणी 
इज्जतनगर तक नियमित संचलन गोरखपुर से 27 नवंबर और इज्जतनगर से 28 नवंबर से विस्तारित रूट पर किया जाएगा। इसमें 15009 गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस 27 नवंबर को गोरखपुर से 22.15 बजे प्रस्थान कर निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन बाराबंकी से 05.08 बजे, गोमतीनगर से 05.47 बजे, बादशाहनगर से 05.58 बजे, डालीगंज से 06.45 बजे, मोहिबुल्लापुर से 06.55 बजे, सिधौली से 07.27 बजे, सीतापुर जं. से 08.01 बजे, हरगांव से 08.24 बजे, लखीमपुर से 08.50 बजे, गोला गोकरननाथ से 09.17 बजे, मैलानी से 10.00 बजे, पूरनपुर से 10.31 बजे, पीलीभीत से 11.45 बजे तथा भोजीपुरा से 12.17 बजे छूटकर इज्जतनगर 12.45 बजे पहुंचेगी। 

वापसी यात्रा में 15010 इज्जतनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 नवंबर को इज्जतनगर से 15.10 बजे प्रस्थान कर भोजीपुरा से 15.27 बजे, पीलीभीत से 16.10 बजे, पूरनपुर से 17.10 बजे, मैलानी से 18.05 बजे, गोला गोकरननाथ से 18.30 बजे, लखीमपुर से 19.03 बजे, हरगांव से 19.22 बजे, सीतापुर जं. से 19.52 बजे, सिधौली से 20.24 बजे, मोहिबुल्लापुर से 20.57 बजे, डालीगंज से 22.30 बजे, बादशाहनगर से 23.01 बजे, गोमतीनगर से 23.14 बजे तथा बाराबंकी से 23.53 बजे छूटकर दूसरे दिन निर्धारित स्टेशनों पर रूकते हुए गोरखपुर 07.00 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इज्जतनगर स्टेशन तक मार्ग विस्तार के बाद 15009/15010 गोरखपुर-पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस डालीगंज से लखनऊ जं. के मध्य नहीं चलेगी।

वैकल्पिक रास्ते खोदे, नहीं हटाया रेलवे की जमीन से अतिक्रमण
विस्तारीकरण के बाद गोरखपुर ट्रेन के शुभारंभ को लेकर रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई, रंगाई पुताई के अलावा दो दिन से सड़क निर्माण आदि कार्य कराए गए। इससे महाप्रबंधक के स्टेशन पहुंचने पर कोई कमियां न मिले। तैयारियों को लेकर लाइनपार की आबादी को बनाए गए वैकल्पिक रास्तों को खोद दिया गया। रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर शेरपुर रेलवे क्रासिंग के समीप लगाई गई दुकानों आदि को नहीं हटवाया गया। वैकल्पिक रास्ते खोदे जाने से रास्तों से आवागमन करने वाले लाइनपार के लोगों में रोष है। 

उनका कहना है कि पहले भी ट्रेन के शुभारंभ पर वैकल्पिक रास्तों को खोद दिया गया था। तब देवीस्थान मंदिर जाने वाले रास्ते को खोदने की जगह मिट्टी भराव कर दुरुस्त करा दिया गया था। इस बार देवीस्थान मंदिर को जाने वाले रास्ते को भी खोदने से श्रद्धालुओं में रोष है। बता दें कि लाइनपार नगर पालिका के पांच वार्ड के अलावा पूरनपुर देहात के कई मोहल्ले है। करीब एक लाख आबादी का आवागमन इन रास्तों से होता है। रेलवे स्टेशन को पार करने का रेलवे की ओर से फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है। मगर इस फुट ओवर ब्रिज से बुजुर्गों, बीमारों, बच्चों, महिलाओं को आवागमन में भारी असुविधा होती है। लाइनपार के लोग लंबे समय से अंडरपास की मांग कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed