{"_id":"695d599b456db9e29904de04","slug":"crime-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-151314-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: छुट्टा जानवर को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकराया पुलिस वाहन, चौकी प्रभारी और चालक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: छुट्टा जानवर को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकराया पुलिस वाहन, चौकी प्रभारी और चालक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 07 Jan 2026 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
माधोटांडा। रात्रि गश्त के दौरान अचानक से सामने आए छुट्टा जानवर को बचाने के प्रयास में माधोटांडा थाने का पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसे में सेकेंड मोबाइल यूनिट वाहन पर तैनात कलीनगर चौकी प्रभारी सैफ अली और चालक रोहित मामूली रूप से घायल हो गए। दोनों का माधोटांडा सीएचसी में इलाज कराया।
माधोटांडा थाने के कलीनगर पुलिस चौकी प्रभारी सैफ अली सोमवार को रात्रि अधिकारी के रूप में थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। थाने के सेकेंड मोबाइल वाहन के चालक रोहित के साथ वह जमुनिया चौकी क्षेत्र की ओर जा रहे थे। देर रात माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर जमुनिया गांव के निकट अचानक झाड़ियों से निकलकर कोई छुट्टा जानवर सड़क पर आ गया। इसे बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराया। हादसे में दरोगा और चालक दोनों घायल हो गए।
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सीएचसी माधोटांडा लाया गया। यहां उनका उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों को मामूली चोटें आईं। थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि किसी जानवर के अचानक मार्ग पर आ जाने की वजह से हादसा हुआ। दोनोंं का उपचार कराया है।
Trending Videos
माधोटांडा थाने के कलीनगर पुलिस चौकी प्रभारी सैफ अली सोमवार को रात्रि अधिकारी के रूप में थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। थाने के सेकेंड मोबाइल वाहन के चालक रोहित के साथ वह जमुनिया चौकी क्षेत्र की ओर जा रहे थे। देर रात माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर जमुनिया गांव के निकट अचानक झाड़ियों से निकलकर कोई छुट्टा जानवर सड़क पर आ गया। इसे बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराया। हादसे में दरोगा और चालक दोनों घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सीएचसी माधोटांडा लाया गया। यहां उनका उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों को मामूली चोटें आईं। थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि किसी जानवर के अचानक मार्ग पर आ जाने की वजह से हादसा हुआ। दोनोंं का उपचार कराया है।