सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Political news in district.

Pilibhit News: बूथों पर हुआ मतदाता सूची का प्रकाशन, हटाए 1.99 लाख नाम

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Updated Wed, 07 Jan 2026 12:24 AM IST
विज्ञापन
Political news in district.
पूरनपुर नगर के एक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची देखते लोग-संवाद
विज्ञापन
पीलीभीत। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अगले चरण में मंगलवार को बूूथों पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। यह सूची सभी बीएलओ और राजनीतिक दलों के पास पहुंच गई है। बूथों पर मतदाताओं ने सूची में अपना नाम देखा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के बाद 1.99 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। 67 हजार से अधिक मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी है। इन्हें नोटिस भेजा जाएगा। जिले की मतदाता सूची में 12,68,216 मतदाताओं के नाम हैं। अब एक जनवरी 2026 काे 18 वर्ष उम्र पूरी करने वाले मतदाताओं से प्रारूप छह भरवाया जाएगा।
Trending Videos

सूची में थे 37 हजार मृतक, शिफ्टेड मतदाताओं की संख्या 93 हजार
मतदाता सूची से हटाए गए 1.99 लाख मतदाताओं में करीब 37094 हजार मतदाता मृतक मिले थे। जिले से पूरी तरह बाहर रहने वाले मतदाताओं की संख्या 93907 थी। 15 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम दो स्थानों पर दर्ज थे। अनमैप्ड विवरण वाले मतदाताओं को नोटिस भेजकर कारण पूछा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

न्यूरिया। मंगलवार को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। सुपरवाइजरों ने संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को मतदाता सूची सौंप दी। सूची सार्वजनिक होने के बाद मतदाताओं में अपने नाम की जांच को लेकर खासा उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में लोगों ने बूथ पर पहुंचकर नाम, पता व अन्य विवरण की पुष्टि की। नगर क्षेत्र के 16 पोलिंग बूथों पर कुल 15,566 मतदाताओं में से 12,907 मतदाता पंजीकृत पाए गए हैं। वहीं डुप्लीकेट, मृतक, स्थानांतरित व अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या 2,659 दर्ज की गई है। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि यदि किसी का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है। किसी विवरण में त्रुटि है, तो समय रहते संबंधित बीएलओ से संपर्क कर या निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सुधार करा लें। छह फरवरी तक दावा और आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। दावों का निस्तारण 27 फरवरी तक किया जाएगा।
अमरिया। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के बूथों पर मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ। यह प्रक्रिया मतदाताओं की उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान सुपरवाइजर जावेद अख्तर, बीएलओ श्याम बिहारी, ओमेंद्र गंगवार, कन्हई लाल, निदा सुल्तान, शफीक अहमद, मोहम्मद शाहिद, समीना बेगम आदि उपस्थित रहे।

पूरनपुर। एसआईआर के तहत मंगलवार को मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ। मतदान केंद्रों पर सूचियों में नाम देखने वाले मतदाताओं की भीड़ रही। बीएलओ ने मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। विधानसभा क्षेत्र में फार्म न भरने वाले और न मिलने वाले करीब 19 हजार मतदाताओं को नोटिस जारी किया गया। तहसीलदार अशीष गुप्ता ने बताया कि एसआईआर के दूसरे चरण में नए बीएलओ बनाए हैं।

पूरनपुर नगर के एक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची देखते लोग-संवाद

पूरनपुर नगर के एक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची देखते लोग-संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed