{"_id":"690a4e0950d16ee3000a6b46","slug":"youth-activity-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-147321-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: खुशी उपाध्याय और सेजल गर्ग ने सीए परीक्षा में हासिल की सफलता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: खुशी उपाध्याय और सेजल गर्ग ने सीए परीक्षा में हासिल की सफलता
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन
सेजल गर्ग
विज्ञापन
पीलीभीत। शहर की दो छात्राओं ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। खुशी उपाध्याय ने पहले ही प्रयास में सीए एंट्रेंस परीक्षा पास की, जबकि सेजल गर्ग ने सीए की फाइनल परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है। दोनों की सफलता से परिजनों और शिक्षकों में खुशी की लहर है।
आवास विकास कॉलोनी निवासी भुवनेश उपाध्याय और रमा उपाध्याय की पुत्री खुशी उपाध्याय ने घर पर रहकर पढ़ाई करते हुए अपने प्रथम प्रयास में ही सीए एंट्रेंस परीक्षा पास की। खुशी ने वर्ष 2023 में हाईस्कूल और 2025 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया।
शहर के मोहल्ला साहूकारा निवासी किराना व्यापारी पंकज गर्ग की पुत्री सेजल गर्ग ने सीए फाइनल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता पाई है। सेजल ने 12वीं तक की पढ़ाई शहर के लिटिल एंजिल्स स्कूल से की और इसके बाद सीए की तैयारी घर से शुरू की। आगे की पढ़ाई के लिए सेजल ने गुड़गांव का रुख किया। सेजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दादा वेद प्रकाश को दिया। दोनों छात्राओं की सफलता से परिजनों और शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।
Trending Videos
आवास विकास कॉलोनी निवासी भुवनेश उपाध्याय और रमा उपाध्याय की पुत्री खुशी उपाध्याय ने घर पर रहकर पढ़ाई करते हुए अपने प्रथम प्रयास में ही सीए एंट्रेंस परीक्षा पास की। खुशी ने वर्ष 2023 में हाईस्कूल और 2025 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के मोहल्ला साहूकारा निवासी किराना व्यापारी पंकज गर्ग की पुत्री सेजल गर्ग ने सीए फाइनल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता पाई है। सेजल ने 12वीं तक की पढ़ाई शहर के लिटिल एंजिल्स स्कूल से की और इसके बाद सीए की तैयारी घर से शुरू की। आगे की पढ़ाई के लिए सेजल ने गुड़गांव का रुख किया। सेजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दादा वेद प्रकाश को दिया। दोनों छात्राओं की सफलता से परिजनों और शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।

सेजल गर्ग