{"_id":"68f3766734556ecfe00f9011","slug":"youth-arrested-for-molesting-teen-girl-in-pilibhit-2025-10-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: किशोरी से की छेड़खानी, शिकायत पर धमकाया, आरोपी युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: किशोरी से की छेड़खानी, शिकायत पर धमकाया, आरोपी युवक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 18 Oct 2025 04:43 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ उसी की कॉलोनी के युवक ने छेड़खानी की। शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी महिला ने सुनगढ़ी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री से घर से बाहर निकलने पर युवक रवि छेड़खानी करता है। बेटी ने जब उन्हें बताया तो कई बार आरोपी युवक को समझाया, लेकिन फिर भी वह हरकतों से बाज नहीं आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत पर आरोपी पक्ष ने दी धमकी
आरोप है कि 17 अक्तूबर को सुबह उसकी पुत्री किसी काम के चलते घर से बाहर गई तो आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी कर अश्लील हरकतें की। घर आकर पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसपर वह शिकायत करने के लिए आरोपी के घर गए। उसके परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी।
इंस्पेक्टर नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई पर अमल शुरू किया गया है।