{"_id":"6925ff02447e4772930c4dca","slug":"both-the-superintending-engineers-of-the-power-corporation-were-removed-raebareli-news-c-101-1-slko1032-145613-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: पॉवर कॉर्पोरेशन के दोनों अधीक्षण अभियंता हटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: पॉवर कॉर्पोरेशन के दोनों अधीक्षण अभियंता हटे
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। विद्युत वितरण मंडल प्रथम और द्वितीय के अधीक्षण अभियंताओं को हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि विभागीय कार्यों में लापरवाही के चलते इन्हें हटाया गया। चार नवंबर को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने जिले में समीक्षा बैठक की थी।
इस दौरान कई लापरवाही उजागर हुई थी। माना जा रहा है कि इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है। विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता नेकी राम और द्वितीय के मुकेश कुमार को हटाकर फिलहाल मध्यांचल विद्युत निगम लखनऊ में संबद्ध किया गया है। प्रवीण कुमार सिंह को विद्युत वितरण मंडल प्रथम व अविनाश कुमार को विद्युत वितरण मंडल द्वितीय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। (संवाद)
Trending Videos
इस दौरान कई लापरवाही उजागर हुई थी। माना जा रहा है कि इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है। विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता नेकी राम और द्वितीय के मुकेश कुमार को हटाकर फिलहाल मध्यांचल विद्युत निगम लखनऊ में संबद्ध किया गया है। प्रवीण कुमार सिंह को विद्युत वितरण मंडल प्रथम व अविनाश कुमार को विद्युत वितरण मंडल द्वितीय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन