{"_id":"692600617ef5f813bb0f2b30","slug":"even-on-holidays-blos-reached-homes-to-get-forms-filled-raebareli-news-c-101-1-slp1006-145622-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: अवकाश में भी प्रपत्र भरवाने घरों तक पहुंचे बीएलओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: अवकाश में भी प्रपत्र भरवाने घरों तक पहुंचे बीएलओ
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में प्रपत्र भरवाने का काम तेजी से चल रहा है। मंगलवार को अवकाश के बावजूद बीएलओ ने मतदाताओं के घरों में पहुंचने के साथ प्रपत्रों को भरवाकर जमा करने का काम किया। डीएम ने इसके लिए सभी तहसील के अधिकारियों को निगरानी में लगा रखा है। ताकि मतदाताओं को प्रपत्र देने के साथ ही उनकी समस्याओं को भी दूर कराया जा सके।
आगामी चार दिसंबर तक संचालित विशेष गहन अभियान को शत प्रतिशत स्तर पर सफल बनाने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला एसआईआर फॉर्म भरवाने में जुटा दिखा। सलोन तहसील के तीन गांवों में 2003 की मतदाता सूची आनलाइन न होने के कारण मतदाता व बीएलओ को एसआईआर फार्म भरवाने में काफी परेशानी का समाना कराना पड़ा था। एसडीएम से की गई शिकायत के बाद मंगलवार को किठावां, रतासो व वीरभानपुर गांव की 2023 की मतदाता सूची अपलोड कर दी गई।
एसडीएम ने बताया कि तीन गांव में करीब चार हजार वोटर अब आनलाइन एसआईआर फार्म भर सकते हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही करने वाले बीएलओ व अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी को समय पर काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है।
सलेमपुर गांव में दूसरे बीएलओ की तैनाती
डलमऊ। सलेमपुर गांव में एसआईआर कार्य के लिए दूसरे बीएलओ की तैनाती कर बीमार बीएलओ को छुट्टी दे दी गई है। मतदाता पुुनरीक्षण कार्य के दौरान बीएलओ रामसुमेर की सोमवार को अचानक हालत बिगड़ गई थी। जानकारी पर परिजनों ने बीएलओ का इलाज कराया था। हालत में सुधार होने पर बीएलओ रामसुमेर ने मंगलवार को गांव पहुंचकर दोपहर तक एसआईआर का कार्य भी किया। एसडीएम डलमऊ सत्येंद्र कुमार सिंह और तहसीलदार मंजरी सिंह ने नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्र के बीएलओ की ओर से तहसील परिसर में कैंप लगाकर भरे गए फार्मों को ऑनलाइन अपडेट कराया। (संवाद)
खीरों के बूथ पर एसआईआर का काम पूरा
खीरों। हरचंदपुर विधानसभा के खीरों ब्लाक में एसआईआर का शत प्रतिशत कार्य करने वाले बूथ संख्या 77 के बीएलओ विवेक यादव को तहसीलदार शिवम सिंह राठौर ने सम्मानित किया। तहसीलदार ने बताया कि विवेक यादव पहले ऐसे बीएलओ हैं, जिन्होंने शत प्रतिशत प्रपत्र भरवाने का काम पूरा करा लिया है। बीते दो दिन में ब्लाक में 5000 आफ लाइन फार्म भरने के बाद करीब चार हजार को ऐप पर दर्ज किया गया है। (संवाद)
Trending Videos
आगामी चार दिसंबर तक संचालित विशेष गहन अभियान को शत प्रतिशत स्तर पर सफल बनाने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला एसआईआर फॉर्म भरवाने में जुटा दिखा। सलोन तहसील के तीन गांवों में 2003 की मतदाता सूची आनलाइन न होने के कारण मतदाता व बीएलओ को एसआईआर फार्म भरवाने में काफी परेशानी का समाना कराना पड़ा था। एसडीएम से की गई शिकायत के बाद मंगलवार को किठावां, रतासो व वीरभानपुर गांव की 2023 की मतदाता सूची अपलोड कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम ने बताया कि तीन गांव में करीब चार हजार वोटर अब आनलाइन एसआईआर फार्म भर सकते हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही करने वाले बीएलओ व अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी को समय पर काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है।
सलेमपुर गांव में दूसरे बीएलओ की तैनाती
डलमऊ। सलेमपुर गांव में एसआईआर कार्य के लिए दूसरे बीएलओ की तैनाती कर बीमार बीएलओ को छुट्टी दे दी गई है। मतदाता पुुनरीक्षण कार्य के दौरान बीएलओ रामसुमेर की सोमवार को अचानक हालत बिगड़ गई थी। जानकारी पर परिजनों ने बीएलओ का इलाज कराया था। हालत में सुधार होने पर बीएलओ रामसुमेर ने मंगलवार को गांव पहुंचकर दोपहर तक एसआईआर का कार्य भी किया। एसडीएम डलमऊ सत्येंद्र कुमार सिंह और तहसीलदार मंजरी सिंह ने नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्र के बीएलओ की ओर से तहसील परिसर में कैंप लगाकर भरे गए फार्मों को ऑनलाइन अपडेट कराया। (संवाद)
खीरों के बूथ पर एसआईआर का काम पूरा
खीरों। हरचंदपुर विधानसभा के खीरों ब्लाक में एसआईआर का शत प्रतिशत कार्य करने वाले बूथ संख्या 77 के बीएलओ विवेक यादव को तहसीलदार शिवम सिंह राठौर ने सम्मानित किया। तहसीलदार ने बताया कि विवेक यादव पहले ऐसे बीएलओ हैं, जिन्होंने शत प्रतिशत प्रपत्र भरवाने का काम पूरा करा लिया है। बीते दो दिन में ब्लाक में 5000 आफ लाइन फार्म भरने के बाद करीब चार हजार को ऐप पर दर्ज किया गया है। (संवाद)