{"_id":"69260125dd17f91c490cb2d8","slug":"engine-failure-during-shunting-track-halted-for-two-hours-raebareli-news-c-101-1-rai1002-145616-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: शंटिंग के दौरान इंजन फेल, दो घंटे ट्रैक ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: शंटिंग के दौरान इंजन फेल, दो घंटे ट्रैक ठप
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। रघुराज सिंह स्टेशन से रायबरेली लौटी पैसेंजर ट्रेन का इंजन मंगलवार को सुबह फेल हो गया। यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन को वॉशिंग लाइन वापस ले जाया जा रहा था। इंजन फेल होने से ट्रेन करीब दो घंटे तक प्लेटफार्म नंबर एक के ट्रैक पर खड़ी रही, जिससे पूरे ट्रैक पर रेल संचालन बाधित रहा। हालांकि किसी भी दूसरी ट्रेन के आवागमन या संचालन पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा।
सुबह रायबरेली से रघुराज सिंह स्टेशन तक एक पैसेंजर ट्रेन जाती है, जो कुछ देर बाद ही रघुराज सिंह से चलने के बाद रायबरेली स्टेशन लौट आती है। मंगलवार को यह ट्रेन रघुराज सिंह स्टेशन से सुबह करीब 10 बजे लौटी और प्लेटफार्म नंबर एक की लाइन पर खड़ी हो गई। यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन को वापस वाशिंग लाइन की तरफ ले जाने के दौरान इंजन में दिक्कत आ गई। इसके बाद ऊंचाहार से लौटी पैसेंजर ट्रेन का इंजन लगा कर प्लेटफार्म नंबर एक की लाइन पर खड़ी ट्रेन को वापस वॉशिंग लाइन की तरफ भेजा गया। स्टेशन प्रबंधन से जुड़े जिम्मेदार अब यह कहकर चुप्पी साधे है कि मामूली दिक्कत थी, जो दूर कर ली गई। किसी ट्रेन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। (संवाद)
Trending Videos
सुबह रायबरेली से रघुराज सिंह स्टेशन तक एक पैसेंजर ट्रेन जाती है, जो कुछ देर बाद ही रघुराज सिंह से चलने के बाद रायबरेली स्टेशन लौट आती है। मंगलवार को यह ट्रेन रघुराज सिंह स्टेशन से सुबह करीब 10 बजे लौटी और प्लेटफार्म नंबर एक की लाइन पर खड़ी हो गई। यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन को वापस वाशिंग लाइन की तरफ ले जाने के दौरान इंजन में दिक्कत आ गई। इसके बाद ऊंचाहार से लौटी पैसेंजर ट्रेन का इंजन लगा कर प्लेटफार्म नंबर एक की लाइन पर खड़ी ट्रेन को वापस वॉशिंग लाइन की तरफ भेजा गया। स्टेशन प्रबंधन से जुड़े जिम्मेदार अब यह कहकर चुप्पी साधे है कि मामूली दिक्कत थी, जो दूर कर ली गई। किसी ट्रेन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन