{"_id":"69235f7b866eaa6c9f0244c1","slug":"forest-departments-game-permission-given-to-deceased-to-cut-trees-permit-goes-viral-raebareli-news-c-101-1-slko1032-145496-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: वन विभाग का खेल, मृतक को दे दी पेड़ काटने की अनुमति, वायरल हुआ परमिट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: वन विभाग का खेल, मृतक को दे दी पेड़ काटने की अनुमति, वायरल हुआ परमिट
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। जिले में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हरे पेड़ों की कटान पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। आए दिन कहीं न कहीं पेड़ काटे जा रहे हैं। परमिट भी मनमाने तरीके से जारी किए जा रहे हैं। हाल ही में लालगंज क्षेत्र में वन विभाग ने मृत व्यक्ति को हरा पेड़ काटने की स्वीकृति दे दी। जब असलियत सामने आई तो वन विभाग मामले को दबाने में जुट गया, लेकिन रविवार को परमिट की छाया प्रति सोशल मीडिया में वायरल हुई तो विभाग में खलबली मच गई।
वायरल पत्र में लालगंज रेंज के गांव ककराही मजरे चिलौला गांव के रहने वाले उदयभान को वन विभाग ने महुए का हरा पेड़ काटने के लिए 19 से 22 नवंबर के बीच अनुमति दी। बताते हैं कि मौके से पेड़ काट लिया गया। बाद में पता चला कि जिस व्यक्ति के नाम से परमिट जारी किया गया उसकी बहुत पहले ही मौत हो चुकी है। खास बात ये है कि कोई भी परमिट जारी होने से पहले मौके पर पेड़ की जांच की जाती है। उसकी मोटाई कितनी है, इसका जिक्र परमिट में किया जाता है।
यही नहीं पेड़ काटने के लिए किए गए आवेदन पर वन रक्षक, वन दरोगा, रेंजर, उप प्रभागीय वन अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी के हस्ताक्षर होते हैं। इसके बाद परमिट जारी किया जाता है। इसके बावजूद मृत व्यक्ति को हरा पेड़ काटने की अनुमति दे दी गई। इस संबंध में डीएफओ प्रखर मिश्रा से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। वन क्षेत्राधिकारी लालगंज नीरज जोशी ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
वायरल पत्र में लालगंज रेंज के गांव ककराही मजरे चिलौला गांव के रहने वाले उदयभान को वन विभाग ने महुए का हरा पेड़ काटने के लिए 19 से 22 नवंबर के बीच अनुमति दी। बताते हैं कि मौके से पेड़ काट लिया गया। बाद में पता चला कि जिस व्यक्ति के नाम से परमिट जारी किया गया उसकी बहुत पहले ही मौत हो चुकी है। खास बात ये है कि कोई भी परमिट जारी होने से पहले मौके पर पेड़ की जांच की जाती है। उसकी मोटाई कितनी है, इसका जिक्र परमिट में किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यही नहीं पेड़ काटने के लिए किए गए आवेदन पर वन रक्षक, वन दरोगा, रेंजर, उप प्रभागीय वन अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी के हस्ताक्षर होते हैं। इसके बाद परमिट जारी किया जाता है। इसके बावजूद मृत व्यक्ति को हरा पेड़ काटने की अनुमति दे दी गई। इस संबंध में डीएफओ प्रखर मिश्रा से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। वन क्षेत्राधिकारी लालगंज नीरज जोशी ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।