रायबरेली। जिले से होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को जूझना पड़ा। रविवार को लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन लगभग चार घंटे विलंब से आई। इस ट्रेन को काफी देर से लखनऊ से चलाया गया। सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ने भी तीन घंटे इंतजार कराया, जबकि अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल सवा दो घंटे विलंब से पहुंची।
चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस व आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, कनापुर-प्रयागराज पैसेंजर सवा घंटे, प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस व नई दिल्ली-धनबाद स्पेशल एक घंटे, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, टनकपुर-शक्ति नगर त्रिवेणी एक्सप्रेस व धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल पौन घंटे और कानपुर-प्रयागराज पैसेंजर, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस व प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे घंटे देर से आई।
शनिवार की रात आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल ने साढ़े तीन घंटे इंतजार कराया। बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस व प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर डेढ़ घंटे और प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस, वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस व कानपुर-रायबरेली पैसेंजर आधे घंटे विलंब से पहुंची। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि सभी ट्रेनें पहले से लेट होने के कारण देर से आई हैं।