{"_id":"6928b404a6004a6691058836","slug":"three-injured-as-debris-falls-during-bridge-demolition-raebareli-news-c-101-1-slko1032-145728-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: पुल तोड़ते समय मलबा गिरने से तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: पुल तोड़ते समय मलबा गिरने से तीन घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन
नइया नाले में पुल तोड़ते समय जेसीबी पर गिरा मलबा।
विज्ञापन
महराजगंज। चंदापुर-महराजगंज मार्ग पर जर्जर पुल को तोड़ते समय अचानक मलबा जेसीबी पर गिर पड़ा। इससे जेसीबी चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पहरावां गांव के पास नइया नाले पर पुल बना है, जो जर्जर है। लोक निर्माण विभाग की ओर से यहां नए पुल का निर्माण कराया जाना है। कार्यदायी एजेंसी के ठेकेदार की ओर से पुराने पुल को तोड़वाने का काम कराया जा रहा है। बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे पूरे फेरू मजरे चंदापुर निवासी जेसीबी चालक रेहान अली (18) पुल तोड़ रहे थे। उसके साथ हेल्पर राजकरन व राजबाबू थे।
इसी दौरान मलबा जेसीबी पर गिर गया। इससे जेसीबी मलबे में दब गई। जेसीबी पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक रेहान को जिला अस्पताल रेफर किया गया। उप जिलाधिकारी गौतम सिंह ने बताया कि पुल तोड़ते समय हादसा हुआ है। घायलों का इलाज चल रहा है।
Trending Videos
पहरावां गांव के पास नइया नाले पर पुल बना है, जो जर्जर है। लोक निर्माण विभाग की ओर से यहां नए पुल का निर्माण कराया जाना है। कार्यदायी एजेंसी के ठेकेदार की ओर से पुराने पुल को तोड़वाने का काम कराया जा रहा है। बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे पूरे फेरू मजरे चंदापुर निवासी जेसीबी चालक रेहान अली (18) पुल तोड़ रहे थे। उसके साथ हेल्पर राजकरन व राजबाबू थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान मलबा जेसीबी पर गिर गया। इससे जेसीबी मलबे में दब गई। जेसीबी पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक रेहान को जिला अस्पताल रेफर किया गया। उप जिलाधिकारी गौतम सिंह ने बताया कि पुल तोड़ते समय हादसा हुआ है। घायलों का इलाज चल रहा है।