{"_id":"697bcd00c778aa4938065839","slug":"electricity-department-employee-arrested-while-taking-bribe-of-rs-11000-rampur-news-c-282-1-smbd1025-163063-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: बिजली विभाग का कर्मचारी 11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: बिजली विभाग का कर्मचारी 11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिलासपुर में मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर (रामपुर)। मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार को विद्युत उपकेंद्र गोविंदपुरा के टीजी टू (टेक्नीशियन) नितेश सिंह को एक उपभोक्ता से घरेलू बिजली कनेक्शन जल्दी कराने के बदले 11 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ कोतवाली ले गई। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ट्रैप टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह के अनुसार, ग्राम सिकरौरा निवासी सुखविंदर सिंह ने उनसे शिकायत की थी कि उनके भतीजे ने घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। गोविंदपुरा विद्युत उपकेंद्र के टीजी टू नितेश सिंह उनके आवेदन को जल्दी आगे बढ़ाने व जल्दी कनेक्शन करवाने के बदले 11 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
बृहस्पतिवार को किसान ने एंटी करप्शन टीम के बताए अनुसार टीजीटू को स्वार रोड पर चकफेरी मोड़ स्थित लक्ष्मण मिठाई की दुकान के अंदर बुलाया। दोपहर करीब एक बजे नितेश को 11 हजार रुपये दिए, तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम आरोपी को कोतवाली ले आई।
सूचना पाकर एसडीओ प्रदीप प्रसाद गुप्ता व अन्य तमाम विद्युत कर्मी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने टीजी टू को षड्यंत्र के तहत फंसाने की बात कही। निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने नितेश सिंह निवासी मोहल्ला स्वरूप नगर थाना स्वरूप नगर दिल्ली व हाल निवासी सरकारी अस्पताल बिलासपुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी जीरो संख्या में दर्ज की है।
-- -
एसडीओ बोले- टीजी टू को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है
विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी प्रदीप प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गोविंदपुरा बिजली घर के टीजी टू नितेश कुमार कुछ दिन पूर्व धारा नगरी गांव में विद्युत बकाया वसूलने गए थे। आरोप है कि बकाया वसूलने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था और मारपीट भी हुई थी। घटना की नामजद प्राथमिकी भी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। संभावना है कि उक्त मामले को लेकर षड्यंत्र के तौर पर टीजी टू को फंसाया गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर (रामपुर)। मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार को विद्युत उपकेंद्र गोविंदपुरा के टीजी टू (टेक्नीशियन) नितेश सिंह को एक उपभोक्ता से घरेलू बिजली कनेक्शन जल्दी कराने के बदले 11 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ कोतवाली ले गई। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ट्रैप टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह के अनुसार, ग्राम सिकरौरा निवासी सुखविंदर सिंह ने उनसे शिकायत की थी कि उनके भतीजे ने घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। गोविंदपुरा विद्युत उपकेंद्र के टीजी टू नितेश सिंह उनके आवेदन को जल्दी आगे बढ़ाने व जल्दी कनेक्शन करवाने के बदले 11 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को किसान ने एंटी करप्शन टीम के बताए अनुसार टीजीटू को स्वार रोड पर चकफेरी मोड़ स्थित लक्ष्मण मिठाई की दुकान के अंदर बुलाया। दोपहर करीब एक बजे नितेश को 11 हजार रुपये दिए, तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम आरोपी को कोतवाली ले आई।
सूचना पाकर एसडीओ प्रदीप प्रसाद गुप्ता व अन्य तमाम विद्युत कर्मी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने टीजी टू को षड्यंत्र के तहत फंसाने की बात कही। निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने नितेश सिंह निवासी मोहल्ला स्वरूप नगर थाना स्वरूप नगर दिल्ली व हाल निवासी सरकारी अस्पताल बिलासपुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी जीरो संख्या में दर्ज की है।
एसडीओ बोले- टीजी टू को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है
विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी प्रदीप प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गोविंदपुरा बिजली घर के टीजी टू नितेश कुमार कुछ दिन पूर्व धारा नगरी गांव में विद्युत बकाया वसूलने गए थे। आरोप है कि बकाया वसूलने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था और मारपीट भी हुई थी। घटना की नामजद प्राथमिकी भी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। संभावना है कि उक्त मामले को लेकर षड्यंत्र के तौर पर टीजी टू को फंसाया गया है।
