{"_id":"697bcc24d172a719b90625e0","slug":"gang-caught-stealing-diesel-from-train-engines-rampur-news-c-15-1-mbd1058-822866-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: ट्रेन के इंजन से करते थे डीजल चोरी, गैंग पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: ट्रेन के इंजन से करते थे डीजल चोरी, गैंग पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आरपीएफ ने 400 लीटर डीजल के साथ चार को किया गिरफ्तार, दुगनपुर मिलक के पास खड़े इंजन से चुराया था डीजल
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। बिहार से रामपुर आकर ट्रेन के इंजन से डीजल चोरी करने के मामले में आरपीएफ ने बिहार के दो आरोपियों को गोंडा से गिरफ्तार किया है। चोरी का डीजल खरीदने के आरोप में रामपुर और बरेली के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से चुराया 400 लीटर डीजल भी बरामद किया है। चारों को आरपीएफ ने जेल भेज दिया है।
19 जनवरी को दुगनपुर मिलक के पास ट्रेन का इंजन खड़ा था। लोको पायलट देर शाम इंजन का डीजल चेक कर घर चले गया। जब 20 जनवरी को जब दोपहर में पहुंचे तो दोबारा डीजल चेक किया। इंजन के डीजल टैंक में 400 लीटर डीजल कम मिला।
लोको पायलट ने आरपीएफ में डीजल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। आरपीएफ इंस्पेक्टर शिखा सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मधुबन टोला सरैया, पूर्वी चंपारण, बिहार का रहने वाला दिलीप सहानी और ग्राम पकड़ी कांटी मुजफ्फरपुर बिहार का नागेंद्र शाह मिलक में देखे गए।
इसके बाद टीम ने दोनों को गोंडा से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने डीजल ग्राम जाफरपुर देहात, थाना शीशगढ़ बरेली निवासी आरिफ और ग्राम कमोरा धमौरा, मिलक निवासी जाकिर को बेचा है। दोनों की निशानदेही में 400 लीटर डीजल भी बरामद किया गया है। बताया कि चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
-- -
लंबे समय से चुरा रहे हैं डीजल
आरपीएफ इंस्पेक्टर शिखा सिंह ने बताया कि बिहार निवासी दिलीप सहानी और नागेंद्र शाह लंबे समय से ट्रेन के इंजन से डीजल चुराते हैं। ये पूर्व में भी डीजल चोरी में पकड़े गए हैं। बताया कि ये ट्रेन में बैठकर रैकी करते हैं। जहां रेलवे स्टेशन से दूर रेल इंजन खड़ा रहता है, वहां उतर जाते हैं। इसके बाद उससे डीजल चुराकर आसपास बेच देते हैं। इसके बाद दूसरी जगह वारदात करने निकल जाते हैं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। बिहार से रामपुर आकर ट्रेन के इंजन से डीजल चोरी करने के मामले में आरपीएफ ने बिहार के दो आरोपियों को गोंडा से गिरफ्तार किया है। चोरी का डीजल खरीदने के आरोप में रामपुर और बरेली के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से चुराया 400 लीटर डीजल भी बरामद किया है। चारों को आरपीएफ ने जेल भेज दिया है।
19 जनवरी को दुगनपुर मिलक के पास ट्रेन का इंजन खड़ा था। लोको पायलट देर शाम इंजन का डीजल चेक कर घर चले गया। जब 20 जनवरी को जब दोपहर में पहुंचे तो दोबारा डीजल चेक किया। इंजन के डीजल टैंक में 400 लीटर डीजल कम मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोको पायलट ने आरपीएफ में डीजल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। आरपीएफ इंस्पेक्टर शिखा सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मधुबन टोला सरैया, पूर्वी चंपारण, बिहार का रहने वाला दिलीप सहानी और ग्राम पकड़ी कांटी मुजफ्फरपुर बिहार का नागेंद्र शाह मिलक में देखे गए।
इसके बाद टीम ने दोनों को गोंडा से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने डीजल ग्राम जाफरपुर देहात, थाना शीशगढ़ बरेली निवासी आरिफ और ग्राम कमोरा धमौरा, मिलक निवासी जाकिर को बेचा है। दोनों की निशानदेही में 400 लीटर डीजल भी बरामद किया गया है। बताया कि चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लंबे समय से चुरा रहे हैं डीजल
आरपीएफ इंस्पेक्टर शिखा सिंह ने बताया कि बिहार निवासी दिलीप सहानी और नागेंद्र शाह लंबे समय से ट्रेन के इंजन से डीजल चुराते हैं। ये पूर्व में भी डीजल चोरी में पकड़े गए हैं। बताया कि ये ट्रेन में बैठकर रैकी करते हैं। जहां रेलवे स्टेशन से दूर रेल इंजन खड़ा रहता है, वहां उतर जाते हैं। इसके बाद उससे डीजल चुराकर आसपास बेच देते हैं। इसके बाद दूसरी जगह वारदात करने निकल जाते हैं।
