{"_id":"685e3602819b79584b00b9cb","slug":"rampur-girlfriend-sat-in-panchayat-at-boyfriend-house-said-i-am-an-adult-i-will-get-married-2025-06-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"अब चाहे मां रूठे या बाबा: प्रेमी के घर पंचायत लगाकर बैठी प्रेमिका, बोली– बालिग हूं...निकाह करूंगी, अभी और यहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अब चाहे मां रूठे या बाबा: प्रेमी के घर पंचायत लगाकर बैठी प्रेमिका, बोली– बालिग हूं...निकाह करूंगी, अभी और यहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर (रामपुर)
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 27 Jun 2025 11:41 AM IST
विज्ञापन
सार
बिलासपुर में युवती निकाह करने के लिए प्रेमी के घर पहुंच गई। स्वयं को बालिग बताते हुए युवक के परिजनों के विरोध करने पर उसने धरना दे दिया। इससे मोहल्ले में हंगामा मच गया और पंचायत बुलाई गई। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

रामपुर पुलिस कर रही जांच
- फोटो : AI Generated
विज्ञापन
विस्तार
बिलासपुर में आमने-सामने रहने वाले प्रेमी युगल का प्यार जब परवान चढ़ने लगा तो दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खा लीं। युवती स्वयं को बालिग बताते हुए प्रेमी के घर में घुस गई और निकाह करने की जिद करने लगी। युवक के परिजनों ने विरोध किया तो युवती ने घर में ही धरना देना शुरू कर दिया।

Trending Videos
मोहल्ले के तमाम लोग एकत्र हो गए और पंचायत भी हुई। बाद में युवती ने कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी और युवक से निकाह कराने की मांग की। मामला नगर के एक मोहल्ले का है। नागरिकों के अनुसार मोहल्ला निवासी एक युवक अपने घर के सामने रहने वाली अपने ही समुदाय की एक युवती से बीते काफी समय से प्रेम करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों प्रेमी युगल परिजनों से छुपकर मिला भी करते थे। जिसका युवती के परिजन विरोध करते थे। दोनों एक दूसरे से निकाह करने के लिए अपने परिजनों को मनाने में लगे, मगर परिजन युवक के परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए।
लोगों का कहना है कि बृहस्पतिवार की सुबह युवती युवक के घर में घुस गई और निकाह करने की जिद करने लगी। इस दौरान युवक कहीं चला गया। युवक के परिजनों ने जब इनकार किया तो युवती ने जमकर हंगामा किया। युवती उसके घर में धरना देकर बैठ गई।
बाद में मोहल्ले के लोगों ने मामले को शांत कर पंचायत की, मगर पंचायत में भी युवक के परिजन राजी नहीं हुए। बाद में युवती कोतवाली पहुंच गई। युवती ने कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह को बताया कि वह बालिग है। वह दोनों निकाह करना चाहते हैं, मगर युवक के परिजन बाधक बन रहे हैं।
पुलिस ने युवक को कोतवाली बुला लिया। इसके बाद सभ्रांत लोगों से मामले को आपस में निपटाने को कहा। दोनों पक्षों में आपसी वार्ता चल रही थी।