{"_id":"697bcbf1a1a6129c020cd1dc","slug":"the-signal-turned-red-when-a-bar-hit-the-tracks-the-train-was-stopped-by-applying-emergency-brakes-rampur-news-c-15-1-mbd1058-822763-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: पटरियों से सरिया टकराने पर लाल हुआ सिग्नल, इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: पटरियों से सरिया टकराने पर लाल हुआ सिग्नल, इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर के मिलक क्षेत्र में बड़ा हादसा बचा, 10 मिनट तक खड़ी रही जनसाधारण एक्सप्रेस, आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। पटरियों में सरिया टकराने से सिग्नल लाल हो गया। इस कारण जनसाधारण एक्सप्रेस के लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। इससे ट्रेन में यात्री घबरा गए। ट्रेन रुकने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन 10 मिनट खड़ी रही। उधर आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुरादाबाद भेज दिया है।
मिलक क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास सुबह सात बजे लखनऊ से दिल्ली जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस गुजर रही थी। फाटक बंद था। इसी दौरान फाटक के पास से तसब्बर अली पैदल सरिया लेकर जा रहा था। सरिया रेलवे लाइन की दोनों पटरियों से टकरा गई। इससे सिग्नल लाल हो गया।
सिग्नल ग्रीन से तुरंत लाल होने पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इससे ट्रेन झटके के साथ रुक गई। इससे यात्री भयभीत हो गए। जब तक लोको पायलट कुछ समझ पाते तब तक सिग्नल ग्रीन हो गया। लोको पायलट ने इसकी सूचना तुरंत मुरादाबाद को दी। इसके बाद ट्रैक मैन मौके पर पहुंचे। लाइन चेक की, लाइन में कोई खामी नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन मुरादाबाद रवाना हुई। ट्रेन रुकने से बरेली से मुरादाबाद तक हड़कंप मच गया।
तुरंत रामपुर से आरपीएफ रवाना हुई। आरपीएफ इंस्पेक्टर शिखा सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद तसब्बर अली निवासी मिलक यार्ड को गिरफ्तार किया है। उस पर प्राथमिकी दर्ज कर मुरादाबाद भेज दिया है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। पटरियों में सरिया टकराने से सिग्नल लाल हो गया। इस कारण जनसाधारण एक्सप्रेस के लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। इससे ट्रेन में यात्री घबरा गए। ट्रेन रुकने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन 10 मिनट खड़ी रही। उधर आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुरादाबाद भेज दिया है।
मिलक क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास सुबह सात बजे लखनऊ से दिल्ली जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस गुजर रही थी। फाटक बंद था। इसी दौरान फाटक के पास से तसब्बर अली पैदल सरिया लेकर जा रहा था। सरिया रेलवे लाइन की दोनों पटरियों से टकरा गई। इससे सिग्नल लाल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिग्नल ग्रीन से तुरंत लाल होने पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इससे ट्रेन झटके के साथ रुक गई। इससे यात्री भयभीत हो गए। जब तक लोको पायलट कुछ समझ पाते तब तक सिग्नल ग्रीन हो गया। लोको पायलट ने इसकी सूचना तुरंत मुरादाबाद को दी। इसके बाद ट्रैक मैन मौके पर पहुंचे। लाइन चेक की, लाइन में कोई खामी नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन मुरादाबाद रवाना हुई। ट्रेन रुकने से बरेली से मुरादाबाद तक हड़कंप मच गया।
तुरंत रामपुर से आरपीएफ रवाना हुई। आरपीएफ इंस्पेक्टर शिखा सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद तसब्बर अली निवासी मिलक यार्ड को गिरफ्तार किया है। उस पर प्राथमिकी दर्ज कर मुरादाबाद भेज दिया है।
