{"_id":"692c9c4eaf01a9e1040170ec","slug":"due-to-the-wedding-season-the-roads-were-jammed-and-people-were-troubled-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-163991-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: शादियों के सीजन के चलते सड़कों पर लगा जाम, लोग रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: शादियों के सीजन के चलते सड़कों पर लगा जाम, लोग रहे परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर मनिहारान/अंबेहटा।
शादियों के सीजन के चलते रविवार को दिल्ली हाईवे पर जाम लगा रहा। इससे लोगों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर, अंबेहटा में भी बस स्टैंड पर एक घंटे तक जाम में लोग फंसे रहे। इससे लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में विलंब हुआ।
रामपुर मनिहारान में दिल्ली हाईवे पर सुबह से जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। दिल्ली हाईवे पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास सर्विस रोड पर रविवार सुबह नौ बजे से लोग जाम में फंसना शुरू हो गए थे। दोपहर तक वाहन धीमी गति से चलते रहे। इस कारण लोगों को अपने घरों, शादियों में जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जाम को खुलवाया। कस्बे के रेलवे फाटक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से शहरीपुल, बस स्टैंड पर जाम की स्थिति और विकट रही। वाहन चालकों का कहना था कि जाम में फंसने के कारण उन्हें शादियों में जाने में देरी हुई।
अंबेहटा के मुख्य बस स्टैंड पर भयंकर रूप से जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड पर ई-रिक्शा व वाहनों के अव्यवस्थित खड़े होने से प्रतिदिन जाम लग जाता है। जाम के कारण जहां दुकानदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं आमजन के लिए भी जाम परेशानी का सबब बन रहा है। रविवार को बस स्टैंड पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। इस कारण बस स्टैंड पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। आलम यह रहा कि बाइक व पैदल चलने वाले लोगों को भी रास्ता नहीं मिल सका। काफी देर बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों के निकलने के लिए रास्ता बनवाया।
Trending Videos
शादियों के सीजन के चलते रविवार को दिल्ली हाईवे पर जाम लगा रहा। इससे लोगों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर, अंबेहटा में भी बस स्टैंड पर एक घंटे तक जाम में लोग फंसे रहे। इससे लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में विलंब हुआ।
रामपुर मनिहारान में दिल्ली हाईवे पर सुबह से जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। दिल्ली हाईवे पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास सर्विस रोड पर रविवार सुबह नौ बजे से लोग जाम में फंसना शुरू हो गए थे। दोपहर तक वाहन धीमी गति से चलते रहे। इस कारण लोगों को अपने घरों, शादियों में जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जाम को खुलवाया। कस्बे के रेलवे फाटक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से शहरीपुल, बस स्टैंड पर जाम की स्थिति और विकट रही। वाहन चालकों का कहना था कि जाम में फंसने के कारण उन्हें शादियों में जाने में देरी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेहटा के मुख्य बस स्टैंड पर भयंकर रूप से जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड पर ई-रिक्शा व वाहनों के अव्यवस्थित खड़े होने से प्रतिदिन जाम लग जाता है। जाम के कारण जहां दुकानदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं आमजन के लिए भी जाम परेशानी का सबब बन रहा है। रविवार को बस स्टैंड पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। इस कारण बस स्टैंड पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। आलम यह रहा कि बाइक व पैदल चलने वाले लोगों को भी रास्ता नहीं मिल सका। काफी देर बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों के निकलने के लिए रास्ता बनवाया।