सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Operation launched after accident, five tractor-trolleys, one JCB seized, six arrested

Saharanpur News: हादसे के बाद चला अभियान, पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक जेसीबी सीज, छह गिरफ्तार

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन
Operation launched after accident, five tractor-trolleys, one JCB seized, six arrested
विज्ञापन
गागलहेड़ी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर हुए हादसे के बाद रविवार को संभागीय परिवहन विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पांच ट्रैक्टर-ट्राली, एक जेसीबी सीज की गई। साथ ही छह लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, सात डंपर व नौ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का चालान हुआ। यह वाहन बिना अनुमति, एचएसआरपी व रिफ्लेक्टर दौड़ रहे थे। करीब 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
Trending Videos

शुक्रवार को गागलहेड़ी में बजरी से भरा डंपर कार पर पलट गया था। इसमें कार सवार संदीप, उनकी मां रानी, बहन जूली, जीजा शेखर, भांजे अनिरुद्ध और मौसी के बेटे विपिन की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद जिलाधिकारी व एसएसपी ने कलक्ट्रेट में क्रशर मालिकों व ट्रांसपोर्टरों के पेच कसे थे। वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए थे। रविवार को गागलहेड़ी पुलिस ने बिना अनुमति हसनपुर गांव के खेतों में अवैध खनन करते एक जेसीबी और पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा। जांच के दौरान खनन संबंधी प्रपत्र नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी ओर पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को थाने लाकर सीज कर दिया। चालक आंशु निवासी हिम्मत नगर, गुलजार निवासी भट्टा कॉलोनी, अजनान निवासी महीतापुर खेड़ा, इरशाद, कामिल, शहजाद निवासी शेखपुरा कदीम को गिरफ्तार किया। वहीं, एआरटीओ प्रवर्तन एमपी सिंह ने बेहट, एआरटीओ प्रशासन संदीप जायसवाल ने देवबंद और यात्रीकर अधिकारी वाणी विलास शुक्ला ने सरसावा, शाहजहांपुर में खनन वाहनों और गन्ने की लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों की जांच की। इस दौरान नौ ट्रैक्टर-ट्राली बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और रिफ्लेक्टर के दौड़ती मिलीं। इन सभी का मौके पर चालान किया। सात खनन वाहन ऐसे मिले, जिन पर पीछे की तरफ नंबर प्लेट ठीक नहीं थी। इनका भी चालान काटा गया। इन वाहनों पर टीम ने करीब 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed