{"_id":"692c9c054b63c2033802e3fb","slug":"fake-rajdhani-cable-business-busted-fir-registered-afake-rajdhani-cable-business-busted-fir-registered-against-fourainst-four-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-163987-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: नकली राजधानी केबल का कारोबार पकड़ा, चार पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: नकली राजधानी केबल का कारोबार पकड़ा, चार पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। थाना सदर बाजार और देहात कोतवाली क्षेत्र में नकली बिजली के तारों की बिक्री करने का मामला सामने आया है। राजधानी ब्रांड के नाम पर काफी समय से कारोबार चल रहा था। एमसीआई केबिल कारपोरेशन की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर केबिल जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने चार दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
मुजफ्फरनगर येशु ढिंगरा ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह एमसीआई केबिल कारपोरेशन में सेल्स अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वह 28 नवंबर को चिलकाना बस स्टैंड स्थित एसएस इलेक्ट्रिकल्स एंड रिपेयर सेंटर पहुंचे। दुकानदार अविनाश ने उन्हें राजधानी ब्रांड बताकर जो बॉक्स दिया, उसमें कंपनी का होलोग्राम, मानक प्रिंटिंग और कंपनी की टेप मौजूद नहीं थी। दुकानदार ने बताया कि वह यह माल नेहरू बाजार में संदीप जैन से लाता है। पुलिस की मौजूदगी में एक एमएम के तीन बॉक्स और 1.5 एमएम के 10 बॉक्स कब्जे में लिए गए। नकली और असली दोनों के एक–एक बक्से को अलग-अलग सील कर नमूना लिया, जबकि शेष 12 बॉक्स को एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में रखकर सील किया। पुलिस ने अविनाश व संदीप जैन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सदर बाजार में दिल्ली निवासी अमित रावत ने ताहरपुर रोड हसनपुर चुंगी स्थित लाइटिंग दुकान पर छापा मारा। उन्होंने दुकानदार गौरव और सौरभ से राजधानी ब्रांड की तार का बंडल मांगा। दोनों ने उन्हें जो बॉक्स दिया, उस पर कंपनी का होलोग्राम, मानक प्रिंटिंग और कंपनी की टेप मौजूद नहीं थी। मौके से 2.5 एमएम के नकली बिजली तार के 5 बॉक्स कब्जे में लिए गए। इनमें से एक–एक बॉक्स को नमूना बनाकर सील किया गया, जबकि एक-एक असली बॉक्स को भी नमूना बनाकर सील मोहर किया गया। शेष 13 बंडलों को भी सील कर कब्जे में लिया गया। इसमें सौरभ व गौरव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई।
Trending Videos
मुजफ्फरनगर येशु ढिंगरा ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह एमसीआई केबिल कारपोरेशन में सेल्स अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वह 28 नवंबर को चिलकाना बस स्टैंड स्थित एसएस इलेक्ट्रिकल्स एंड रिपेयर सेंटर पहुंचे। दुकानदार अविनाश ने उन्हें राजधानी ब्रांड बताकर जो बॉक्स दिया, उसमें कंपनी का होलोग्राम, मानक प्रिंटिंग और कंपनी की टेप मौजूद नहीं थी। दुकानदार ने बताया कि वह यह माल नेहरू बाजार में संदीप जैन से लाता है। पुलिस की मौजूदगी में एक एमएम के तीन बॉक्स और 1.5 एमएम के 10 बॉक्स कब्जे में लिए गए। नकली और असली दोनों के एक–एक बक्से को अलग-अलग सील कर नमूना लिया, जबकि शेष 12 बॉक्स को एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में रखकर सील किया। पुलिस ने अविनाश व संदीप जैन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना सदर बाजार में दिल्ली निवासी अमित रावत ने ताहरपुर रोड हसनपुर चुंगी स्थित लाइटिंग दुकान पर छापा मारा। उन्होंने दुकानदार गौरव और सौरभ से राजधानी ब्रांड की तार का बंडल मांगा। दोनों ने उन्हें जो बॉक्स दिया, उस पर कंपनी का होलोग्राम, मानक प्रिंटिंग और कंपनी की टेप मौजूद नहीं थी। मौके से 2.5 एमएम के नकली बिजली तार के 5 बॉक्स कब्जे में लिए गए। इनमें से एक–एक बॉक्स को नमूना बनाकर सील किया गया, जबकि एक-एक असली बॉक्स को भी नमूना बनाकर सील मोहर किया गया। शेष 13 बंडलों को भी सील कर कब्जे में लिया गया। इसमें सौरभ व गौरव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई।