{"_id":"6948426fa1038d06120dd057","slug":"held-hostage-and-assaulted-fir-lodged-against-three-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-165491-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: बंधक बनाकर मारपीट की, तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: बंधक बनाकर मारपीट की, तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बेहट। थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव दुमझेड़ा निवासी राशिद ने भाई के ससुरालियों पर उसके दो भाइयों को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
राशिद का कहना है, कि उसके छोटे भाई रागिब की शादी 25 नवंबर को कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव ताजपुरा निवासी नरगिस के साथ हुई थी। शादी के बाद नरगिस दो दिन उनके घर पर रही। इसके बाद आना जाना हुआ। दो दिसंबर को नरगिस पूरा जेवर लेकर अपने मायके ताजपुरा आ गई थी। 15 दिन बाद उसे मायके से लाना तय हुआ। 17 दिसंबर को उसके भाई नदीम अख्तर व नसीम अख्तर नरगिस को लेने ताजपुरा पहुंचे। रात में वहीं रुके।
सुबह उन्होंने नरगिस को साथ ले जाने की बात उसके घरवालों से की। आरोप है कि इस पर उन्होंने नरगिस को भेजने से मना कर दिया और बदसलूकी की। आरोप है कि दुर्व्यवहार का विरोध करने पर उन्होंने नदीम व नसीम को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर बुलाया और वहां से निकल कर आए। आरोप है कि अब नरगिस के मायके वाले रिश्तेदारी खत्म करने के लिए 10 बीघा जमीन की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने राशिद की तहरीर पर आरोपी मोहम्मद इरशाद, नवाब व अजमल उर्फ फौजी निवासी ताजुपरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
Trending Videos
बेहट। थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव दुमझेड़ा निवासी राशिद ने भाई के ससुरालियों पर उसके दो भाइयों को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
राशिद का कहना है, कि उसके छोटे भाई रागिब की शादी 25 नवंबर को कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव ताजपुरा निवासी नरगिस के साथ हुई थी। शादी के बाद नरगिस दो दिन उनके घर पर रही। इसके बाद आना जाना हुआ। दो दिसंबर को नरगिस पूरा जेवर लेकर अपने मायके ताजपुरा आ गई थी। 15 दिन बाद उसे मायके से लाना तय हुआ। 17 दिसंबर को उसके भाई नदीम अख्तर व नसीम अख्तर नरगिस को लेने ताजपुरा पहुंचे। रात में वहीं रुके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह उन्होंने नरगिस को साथ ले जाने की बात उसके घरवालों से की। आरोप है कि इस पर उन्होंने नरगिस को भेजने से मना कर दिया और बदसलूकी की। आरोप है कि दुर्व्यवहार का विरोध करने पर उन्होंने नदीम व नसीम को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर बुलाया और वहां से निकल कर आए। आरोप है कि अब नरगिस के मायके वाले रिश्तेदारी खत्म करने के लिए 10 बीघा जमीन की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने राशिद की तहरीर पर आरोपी मोहम्मद इरशाद, नवाब व अजमल उर्फ फौजी निवासी ताजुपरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
