{"_id":"694845d8cddedc35390fd146","slug":"mukhtar-ansari-gangs-sharp-shooter-siraj-carrying-a-reward-of-rs-1-lakh-killed-saharanpur-news-c-30-1-sha1002-165485-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: मुख्तार अंसारी गैंग का एक लाख का इनामी शार्प शूटर सिराज ढेर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: मुख्तार अंसारी गैंग का एक लाख का इनामी शार्प शूटर सिराज ढेर
विज्ञापन
05. सिराज अहमद (फाइल फोटो)। स्रोत-पुलिस
विज्ञापन
मुख्य खबर :
नोट : इससे संबंधित खबर सुल्तानपुर या लखनऊ से भी आ सकती है।
- सुल्तानपुर जिले के लोलेपुर गांव का रहने वाला था सिराज, मुन्ना बजरंगी का भी साथी
- 30 से अधिक मामलों में था वांछित, मुख्तार अंसारी गैंग का था शार्प शूटर
संवाद न्यूज एजेंसी
गंगोह (सहारनपुर)। गंगोह-शेरमऊ मार्ग पर गांव सलारपुरा के पास लखनऊ एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश सिराज अहमद सिराज ढेर हो गया। उसका साथी मौके से भाग निकला। सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के लोलेपुर गांव का रहने वाला सिराज पूर्वांचल के कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर था, जो मुन्ना बजरंगी का भी साथी था। बदमाश हत्या समेत 30 से अधिक संगीन मुकदमों में वांछित था।
छह अगस्त 2023 को सुल्तानपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के भूलकी चौराहे पर दिनदहाड़े अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तभी से वह एसटीएफ के निशाने पर था। लखनऊ एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि पिछले कुछ दिनों से सिराज पंजाब-हरियाणा के बार्डर से आकर गंगोह क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद से एसटीएफ की टीम यहां पर सक्रिय थी।
रविवार सुबह एसटीएफ एसपी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम सलारपुर गांव के पास थी। तभी एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। टीम को देखकर बाइक पर पीछे बैठे युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बाइक चला रहे युवक की छाती में गोली लगी और वह गिर गया। मौका पाकर उसका साथी भाग निकला। गोली लगने वाले युवक की पहचान सिराज के रूप में हुई। इसके बाद उसे अस्पताल में लाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
बदमाश के पास से एक बाइक, 30 बोर और 32 बोर की दो पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस, चार मोबाइल फोन, दो वाईफाई डोंगल और आधार कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद हुए। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार, सिराज गंगोह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से यहां पर आया था। वह मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर था। सिराज पर पहले 25 हजार का इनाम रखा गया था, जो बाद में बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया था।
-- वर्जन
लखनऊ एसटीएफ इनामी बदमाश सिराज के पीछे लगी हुई थी। मुठभेड़ के दौरान वह मारा गया। इस मामले में पूरी कार्रवाई लखनऊ एसटीएफ कर रही है। - आशीष तिवारी, एसएसपी
Trending Videos
नोट : इससे संबंधित खबर सुल्तानपुर या लखनऊ से भी आ सकती है।
- सुल्तानपुर जिले के लोलेपुर गांव का रहने वाला था सिराज, मुन्ना बजरंगी का भी साथी
- 30 से अधिक मामलों में था वांछित, मुख्तार अंसारी गैंग का था शार्प शूटर
संवाद न्यूज एजेंसी
गंगोह (सहारनपुर)। गंगोह-शेरमऊ मार्ग पर गांव सलारपुरा के पास लखनऊ एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश सिराज अहमद सिराज ढेर हो गया। उसका साथी मौके से भाग निकला। सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के लोलेपुर गांव का रहने वाला सिराज पूर्वांचल के कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर था, जो मुन्ना बजरंगी का भी साथी था। बदमाश हत्या समेत 30 से अधिक संगीन मुकदमों में वांछित था।
छह अगस्त 2023 को सुल्तानपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के भूलकी चौराहे पर दिनदहाड़े अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तभी से वह एसटीएफ के निशाने पर था। लखनऊ एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि पिछले कुछ दिनों से सिराज पंजाब-हरियाणा के बार्डर से आकर गंगोह क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद से एसटीएफ की टीम यहां पर सक्रिय थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार सुबह एसटीएफ एसपी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम सलारपुर गांव के पास थी। तभी एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। टीम को देखकर बाइक पर पीछे बैठे युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बाइक चला रहे युवक की छाती में गोली लगी और वह गिर गया। मौका पाकर उसका साथी भाग निकला। गोली लगने वाले युवक की पहचान सिराज के रूप में हुई। इसके बाद उसे अस्पताल में लाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
बदमाश के पास से एक बाइक, 30 बोर और 32 बोर की दो पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस, चार मोबाइल फोन, दो वाईफाई डोंगल और आधार कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद हुए। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार, सिराज गंगोह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से यहां पर आया था। वह मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर था। सिराज पर पहले 25 हजार का इनाम रखा गया था, जो बाद में बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया था।
लखनऊ एसटीएफ इनामी बदमाश सिराज के पीछे लगी हुई थी। मुठभेड़ के दौरान वह मारा गया। इस मामले में पूरी कार्रवाई लखनऊ एसटीएफ कर रही है। - आशीष तिवारी, एसएसपी

05. सिराज अहमद (फाइल फोटो)। स्रोत-पुलिस
