{"_id":"69484679a8565fe4ef08fae4","slug":"trains-have-fog-safety-devices-yet-they-are-running-late-causing-inconvenience-to-passengers-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-165466-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस, फिर भी देरी से दौड़ रहीं, यात्री परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस, फिर भी देरी से दौड़ रहीं, यात्री परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
- कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों सहित जनशताब्दी का संचालन रहा प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाने के बाद भी ट्रेनों की रफ्तार नहीं बढ़ पा रही है। कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें समय की पटरी से उतरी चुकी है। अब जनशताब्दी, सुपर और इंटरसिटी एक्सप्रेस भी यात्रियों को इंतजार करा रही हैं। ऐसे में यात्रियों को रेलवे स्टेशन रात गुजारनी पड़ रही है।
सहारनपुर रेलवे स्टेशन से अपडाउन में करीब 155 ट्रेनें गुजरती हैं। 16 ट्रेनें कोहरे के कारण निरस्त चल रही है। इनमें जनसेवा, डिब्रुगढ़-चंडीगढ़, जलियांवाला बाग, कोलकता-अमृतसर आदि ट्रेनें शामिल हैं। अधिकांश ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगी है, ताकि कोहरे में लेटलतीफी न हों। इसके बावजूद नियमित दौड़ने वाली ट्रेनें भी कोहरे में रेंग रही हैं। रविवार को 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी 3:27 घंटे, 12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 2:45 घंटे, 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 3:50 घंटे की देरी से पहुंची।
14317 लक्ष्मीबाई नगर योगनगरी ऋषिकेश 1:49 घंटे, 14521 दिल्ली-अंबाला कैंट इंटरसिटी 1:51 घंटे, 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक 1:29 घंटे और 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट 1:35 घंटे, 22424 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल 1:20 घंटे की देरी से आई। 14682 जालंधर सिटी-दिल्ली इंटरसिटी, 14241 प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी, 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस भी लेट पहुंची।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाने के बाद भी ट्रेनों की रफ्तार नहीं बढ़ पा रही है। कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें समय की पटरी से उतरी चुकी है। अब जनशताब्दी, सुपर और इंटरसिटी एक्सप्रेस भी यात्रियों को इंतजार करा रही हैं। ऐसे में यात्रियों को रेलवे स्टेशन रात गुजारनी पड़ रही है।
सहारनपुर रेलवे स्टेशन से अपडाउन में करीब 155 ट्रेनें गुजरती हैं। 16 ट्रेनें कोहरे के कारण निरस्त चल रही है। इनमें जनसेवा, डिब्रुगढ़-चंडीगढ़, जलियांवाला बाग, कोलकता-अमृतसर आदि ट्रेनें शामिल हैं। अधिकांश ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगी है, ताकि कोहरे में लेटलतीफी न हों। इसके बावजूद नियमित दौड़ने वाली ट्रेनें भी कोहरे में रेंग रही हैं। रविवार को 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी 3:27 घंटे, 12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 2:45 घंटे, 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 3:50 घंटे की देरी से पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
14317 लक्ष्मीबाई नगर योगनगरी ऋषिकेश 1:49 घंटे, 14521 दिल्ली-अंबाला कैंट इंटरसिटी 1:51 घंटे, 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक 1:29 घंटे और 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट 1:35 घंटे, 22424 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल 1:20 घंटे की देरी से आई। 14682 जालंधर सिटी-दिल्ली इंटरसिटी, 14241 प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी, 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस भी लेट पहुंची।
