सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Things went wrong when he asked for wages, his finger was cut while working.

Saharanpur News: मजदूरी मांगने पर बिगड़ी बात, काम करते समय कटी हाथ की उंगली

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
Things went wrong when he asked for wages, his finger was cut while working.
विज्ञापन
- कोर्ट के आदेश पर थाना जनकपुरी पुलिस ने एक नामजद समेत तीन के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। देहात कोतवाली के गांव दाबकी गुर्जर निवासी अमित कुमार ने एक प्रिंटिंग प्रेस संचालक पर मजदूरी मांगने पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि काम करते समय से हाथ की उंगली कट गई थी। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर थाना जनकपुरी पुलिस ने एक नामजद सहित तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पीड़ित अमित कुमार ने तहरीर देकर बताया कि पिछले चार-पांच वर्षों से जनकपुरी थाना क्षेत्र की ग्रेटर कैलाश कॉलोनी जनता रोड स्थित एक प्रेस में 15 हजार रुपये मासिक वेतन पर काम करता था। आरोप है कि प्रेस मालिक प्रदीप कुमार मजदूरी समय पर नहीं देता था और करीब 90 हजार रुपये बकाया हो गए थे। रुपये मांगने पर उसे जून 2025 में एक सप्ताह के लिए काम से हटा दिया गया। बाद में आश्वासन देकर दोबारा बुला लिया गया। पांच जुलाई 2025 को बच्चे की तबीयत खराब होने की बात कहकर लंच में घर जाने की अनुमति मांगी। इस पर उसके साथ गाली-गलौच की गई। इसी दौरान गत्ते काटने वाली डाईपंच मशीन पर काम करते समय उसका दाहिना हाथ मशीन में आ गया, जिससे अंगूठे को छोड़कर बाकी उंगलियां और हथेली कट गई थी। आरोप है कि 17 सितंबर 2025 को प्रेस मालिक ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे गांव पाडली के पास बुलाया, जहां जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मारपीट की गई। साथ ही कोरे कागजों पर जबरन अंगूठा लगवाया। जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब जनकपुरी पुलिस ने प्रेस मालिक प्रदीप व दो अज्ञात के खिलाफ एससी/एसटी समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed