{"_id":"69484b2dffba21c31604fc87","slug":"police-filed-a-case-against-two-people-including-the-wife-in-the-case-of-a-beheaded-body-found-sambhal-news-c-204-1-chn1003-125403-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: सिर कटा शव मिलने के मामले में पुलिस \nने पत्नी समेत दो के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: सिर कटा शव मिलने के मामले में पुलिस ने पत्नी समेत दो के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। सप्ताह भर पहले पतरौआ रोड पर ईदगाह के पास नाले में मिले सिरकटे शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कराने वाली मृतक की पत्नी और एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ली है।
पुलिस को आशंका है कि ग्रामीण की मौत में इन दोनों का हाथ हो सकता है। रविवार को कोतवाली पुलिस के साथ फॉरेंसिक और एसओजी टीम ने मृतक के घर में छानबीन की, साक्ष्य जुटाए। पुलिस का दावा है कि जल्द ही राहुल हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
15 दिसंबर को सुबह करीब नौ बजे पतरौआ रोड पर ईदगाह के पास नाले में उतराते मिले एक शव को कुत्ते खींच रहे थे। शव के सिर और हाथ-पैर कटे हुए थे। उसके पास में एक हरे रंग का बैग पड़ा था, जिसमें पॉलीथिन और मांस के टुकड़े थे। जिससे प्रतीत हो रहा था कि शव पॉलिथीन में पैक करके बैग में रख कर फेंका गया। पुलिस ने शव की बायीं बाजू पर गुदे राहुल नाम के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया तो जांच में सामने आया कि एक माह पहले मोहल्ला चुन्नी निवासी महिला रूबी ने अपने पति राहुल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
राहुल 18 नवंबर से लापता चल रहा था। पुलिस ने गुमशुदगी को रिपोर्ट में तरमीम करते हुए दरोगा की ओर से मृतक की पत्नी रूबी और मोहल्ले के ही युवक गौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रविवार की दोपहर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर फोर्स और फॉरेंसिक व एसओजी टीम के साथ मृतक राहुल के घर पहुंची और छानबीन की। फॉरेंसिक टीम ने नमूने भी लिए। करीब दो घंटे तक छानबीन कर साक्ष्य जुटाने के बाद टीमें लौट गईं।
Trending Videos
पुलिस को आशंका है कि ग्रामीण की मौत में इन दोनों का हाथ हो सकता है। रविवार को कोतवाली पुलिस के साथ फॉरेंसिक और एसओजी टीम ने मृतक के घर में छानबीन की, साक्ष्य जुटाए। पुलिस का दावा है कि जल्द ही राहुल हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
15 दिसंबर को सुबह करीब नौ बजे पतरौआ रोड पर ईदगाह के पास नाले में उतराते मिले एक शव को कुत्ते खींच रहे थे। शव के सिर और हाथ-पैर कटे हुए थे। उसके पास में एक हरे रंग का बैग पड़ा था, जिसमें पॉलीथिन और मांस के टुकड़े थे। जिससे प्रतीत हो रहा था कि शव पॉलिथीन में पैक करके बैग में रख कर फेंका गया। पुलिस ने शव की बायीं बाजू पर गुदे राहुल नाम के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया तो जांच में सामने आया कि एक माह पहले मोहल्ला चुन्नी निवासी महिला रूबी ने अपने पति राहुल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
राहुल 18 नवंबर से लापता चल रहा था। पुलिस ने गुमशुदगी को रिपोर्ट में तरमीम करते हुए दरोगा की ओर से मृतक की पत्नी रूबी और मोहल्ले के ही युवक गौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रविवार की दोपहर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर फोर्स और फॉरेंसिक व एसओजी टीम के साथ मृतक राहुल के घर पहुंची और छानबीन की। फॉरेंसिक टीम ने नमूने भी लिए। करीब दो घंटे तक छानबीन कर साक्ष्य जुटाने के बाद टीमें लौट गईं।
