{"_id":"69484b72abda04cecb0e89d5","slug":"contracted-buses-are-parked-on-both-sides-of-the-road-risk-of-accident-in-fog-sambhal-news-c-204-1-chn1003-125407-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: सड़क के दोनों ओर खड़ी हो रही अनुबंधित बसें, कोहरे में हादसे का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: सड़क के दोनों ओर खड़ी हो रही अनुबंधित बसें, कोहरे में हादसे का खतरा
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी(संभल)। रोडवेज बस स्टैंड पर पर्याप्त जगह न होने के कारण नगर के मालगोदाम रोड पर रात के समय सड़क के दोनों ओर अनुबंधित रोडवेज बसें खड़ी की जा रही हैं। करीब एक दर्जन बसों के खड़े होने से कोहरे के दौरान हादसा होने का खतरा भी बना रहता है। कोहरे में बसें नजर नहीं आतीं।
आजाद रोड पर स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर पर्याप्त जगह नहीं है। जिस का पावर हाउस में नया रोडवेस बस अड्डे के निर्माण के लिए भूमि प्रस्तावित है। कार्यदायी संस्था को ठेका भी दे दिया गया है लेकिन शासन से धनराशि नहीं आने की वजह से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। एक वर्ष से निर्माण कार्य अटका हुआ है। आलम ये है कि कोहरा घिरना शुरू हो गया है। वहीं रात नौ बजे के बाद रोडवेज बस स्टैंड बसों से खचाखच भर जाता है। अनुबंधित बसों को खड़ा करने के लिए स्थान नहीं मिल पाता। जिस कारण करीब एक दर्जन अनुबंधित बसें मालगोदाम रोड पर आंबेडकर मूर्ति के पास सड़क के दोनों ओर खड़ी कर दी जाती हैं। ऐसे में रात में कोहरा छाने से बसें नजर नहीं आतीं और हादसे का भय बना रहता है। बस स्टैंड प्रभारी राजीव यादव ने बताया कि पावर हाउस में रोडवेज बस अड्डा प्रस्तावित है। जिसके निर्माण के बाद ये समस्या खत्म हो जाएगी। संवाद
Trending Videos
आजाद रोड पर स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर पर्याप्त जगह नहीं है। जिस का पावर हाउस में नया रोडवेस बस अड्डे के निर्माण के लिए भूमि प्रस्तावित है। कार्यदायी संस्था को ठेका भी दे दिया गया है लेकिन शासन से धनराशि नहीं आने की वजह से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। एक वर्ष से निर्माण कार्य अटका हुआ है। आलम ये है कि कोहरा घिरना शुरू हो गया है। वहीं रात नौ बजे के बाद रोडवेज बस स्टैंड बसों से खचाखच भर जाता है। अनुबंधित बसों को खड़ा करने के लिए स्थान नहीं मिल पाता। जिस कारण करीब एक दर्जन अनुबंधित बसें मालगोदाम रोड पर आंबेडकर मूर्ति के पास सड़क के दोनों ओर खड़ी कर दी जाती हैं। ऐसे में रात में कोहरा छाने से बसें नजर नहीं आतीं और हादसे का भय बना रहता है। बस स्टैंड प्रभारी राजीव यादव ने बताया कि पावर हाउस में रोडवेज बस अड्डा प्रस्तावित है। जिसके निर्माण के बाद ये समस्या खत्म हो जाएगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
