{"_id":"69484c00f18bfd24400be152","slug":"release-of-new-year-parikrama-calendar-resolution-taken-for-awakening-of-religion-and-pilgrimage-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-130302-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: नववर्ष परिक्रमा कैलेंडर का विमोचन, धर्म व तीर्थ जागरण का लिया संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: नववर्ष परिक्रमा कैलेंडर का विमोचन, धर्म व तीर्थ जागरण का लिया संकल्प
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। चौबीस कोसी मासिक परिक्रमा समिति के द्वारा नववर्ष परिक्रमा कैलेंडर का भव्य विमोचन किया गया। कार्यक्रम में कहा गया कि यह आयोजन निरंतर 36 महीने तक मासिक परिक्रमा पूर्ण करने के बाद समिति की साधना, संकल्प और समर्पण का प्रतीक है।
हल्लू सराय में स्थित चामुंडा मंदिर में रविवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि स्वामी भगवत प्रिय महाराज ने कहा कि श्री कल्कि अवतार से जुड़ी महत्वपूर्ण मान्यताओं का केंद्र संभल नगरी ही है। महंत दीनानाथ ने संभल महात्म्य पर प्रकाश डाला और इसका महत्व बताया। नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष कमलकांत तिवारी ने 24 कोसी मासिक परिक्रमा समिति के द्वारा के निरंतर किए जा रहे कार्यों की जानकारी देकर प्रशंसा की।
वक्ताओं ने लोगों से परिक्रमा से जुड़ने, धर्म एवं तीर्थ जागरण के इस महाअभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया। समिति के द्वारा भुवनेश्वर तीर्थ समिति, शिवा मंदिर समिति भवानीपुर, रामलीला कमेटी, परशुराम सेना आदि को योगदान के लिए प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन धर्म जागरण, तीर्थ जागरण और संभल गौरव के संकल्प के साथ हुआ।
इस दौरान रामचंद्र गिरी महाराज, चौधरी महीपाल सिंह, डॉ. मूलचंद दालभ, डॉ. अरविंद गुप्ता, अरविंद अरोरा, शिवओम गुप्ता, अध्यक्ष राजकुमार शर्मा आदि रहे। अध्यक्षता महंत मुरली ने तथा संचालन विकास वर्मा ने किया।
Trending Videos
हल्लू सराय में स्थित चामुंडा मंदिर में रविवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि स्वामी भगवत प्रिय महाराज ने कहा कि श्री कल्कि अवतार से जुड़ी महत्वपूर्ण मान्यताओं का केंद्र संभल नगरी ही है। महंत दीनानाथ ने संभल महात्म्य पर प्रकाश डाला और इसका महत्व बताया। नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष कमलकांत तिवारी ने 24 कोसी मासिक परिक्रमा समिति के द्वारा के निरंतर किए जा रहे कार्यों की जानकारी देकर प्रशंसा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
वक्ताओं ने लोगों से परिक्रमा से जुड़ने, धर्म एवं तीर्थ जागरण के इस महाअभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया। समिति के द्वारा भुवनेश्वर तीर्थ समिति, शिवा मंदिर समिति भवानीपुर, रामलीला कमेटी, परशुराम सेना आदि को योगदान के लिए प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन धर्म जागरण, तीर्थ जागरण और संभल गौरव के संकल्प के साथ हुआ।
इस दौरान रामचंद्र गिरी महाराज, चौधरी महीपाल सिंह, डॉ. मूलचंद दालभ, डॉ. अरविंद गुप्ता, अरविंद अरोरा, शिवओम गुप्ता, अध्यक्ष राजकुमार शर्मा आदि रहे। अध्यक्षता महंत मुरली ने तथा संचालन विकास वर्मा ने किया।
