{"_id":"69484c6e29ce2ff3be00e308","slug":"construction-of-overhead-tank-begins-project-will-cost-rs-170-crore-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-130305-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू, परियोजना में खर्च होंगे 170 करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू, परियोजना में खर्च होंगे 170 करोड़
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। संभल पेयजल पुनर्गठन योजना के तहत जल निगम ने काम शुरू कराया है। वाजिदपुरम के पीछे ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। ओवरहेड टैंक से शहजादी सराय की आबादी को पेयजल की आपूर्ति होनी है। इस परियोजना के तहत सात ओवरहेड टैंक बनाए जाने हैं और सात ओवरहेड टैंक की मरम्मत कराए जाने के साथ ही 270 किलोमीटर पाइप लाइन भी बिछाई जानी है। परियोजना पर करीब 170 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।
चार लाख से अधिक की आबादी वाले संभल शहर के कुछ हिस्सों में पेयजल आपूर्ति को लेकर दिक्कत है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने और भविष्य में पेयजल व्यवस्था और मजबूत किए जाने के लिए जल निगम ने संभल पुनर्गठन योजना का प्रस्ताव शासन को भेजा था। प्रस्ताव के तहत जल निगम ने शहर के 37 वार्डों को 14 जोन में बांटा।
सात जोन में ओवरहेड टैंक की मरम्मत होनी है और बाकी में नए ओवरहेड टैंक बनाने का काम होगा। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने पर जल निगम ने वाजिदपुरम के पीछे ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू कराया है। इस ओवरहेड टैंक की लागत करीब 10 करोड़ रुपये और क्षमता 1500 लाख किलो लीटर पानी की है।
ओवरहेड टैंक निर्माण की जिम्मेदारी गुजरात की लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन फर्म को दी गई है। अभी ओवरहेड टैंक का फाउंडेशन तैयार किया जा रहा है। इससे वार्ड 4 के शहजादी सराय को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। ओवरहेड टैंक का कार्य छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है। चंदौसी मार्ग से शहजादी सराय की तरफ पाइप लाइन बिछाने का काम भी शुरू हो गया है।
00000000
ओवरहेड टैंक से 24 घंटे होगी पेयजल आपूर्ति, लगेंगे मीटर भी
संभल। ओवरहेड टैंक से 24 घंटे लोगों को पेयजल आपूर्ति मिलेगी। इसके लिए घरों को कनेक्शन देते हुए मीटर भी लगाए जाएंगे। ओवरहेड टैंक के पास ही स्काडर रूम भी बनेगा। जिसमें शुरूआत में जल निगम द्वारा दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। अगर कहीं पाइप लाइन लीकेज होगी तो स्काडर रूम में कर्मचारियों को जानकारी हो जाएगी। मीटर में छेड़छाड़ होने का पता भी चल जाएगा।
00000000
संभल पुनर्गठन योजना में 65 हजार हाउस को कवर किए जाने का लक्ष्य है। पुराने कनेक्शन के स्थान पर नए कनेक्शन जारी होंगे। जिससे पेयजल को लेकर समस्या नहीं रहेगी।
00000000
योजना के तहत शहर में चार इंच की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। अभी तक जहां दो इंच, ढाई इंच या तीन इंच की पाइप लाइन है तो उसके स्थान पर चार इंच की पाइप लाइन बिछाई जानी है। यह पाइप लाइन करीब 270 किलोमीटर की होगी। 26 बड़े ट्यूबवेल बनाने का काम भी योजना में शामिल है।
ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू हुआ है। यह कार्य करीब छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है। इससे शहजादी सराय को पेयजल आपूर्ति की जानी है। स्काडर रूम में भी बनाया जाएगा।
राज, इंजीनियर, लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन गुजरात।
संभल पेयजल पुनर्गठन योजना को लेकर ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू हो गया है। चंदौसी मार्ग से पाइप लाइन बिछाई जा रही है।
हिमांशु, अवर अभियंता, नगर पालिका संभल
Trending Videos
चार लाख से अधिक की आबादी वाले संभल शहर के कुछ हिस्सों में पेयजल आपूर्ति को लेकर दिक्कत है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने और भविष्य में पेयजल व्यवस्था और मजबूत किए जाने के लिए जल निगम ने संभल पुनर्गठन योजना का प्रस्ताव शासन को भेजा था। प्रस्ताव के तहत जल निगम ने शहर के 37 वार्डों को 14 जोन में बांटा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सात जोन में ओवरहेड टैंक की मरम्मत होनी है और बाकी में नए ओवरहेड टैंक बनाने का काम होगा। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने पर जल निगम ने वाजिदपुरम के पीछे ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू कराया है। इस ओवरहेड टैंक की लागत करीब 10 करोड़ रुपये और क्षमता 1500 लाख किलो लीटर पानी की है।
ओवरहेड टैंक निर्माण की जिम्मेदारी गुजरात की लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन फर्म को दी गई है। अभी ओवरहेड टैंक का फाउंडेशन तैयार किया जा रहा है। इससे वार्ड 4 के शहजादी सराय को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। ओवरहेड टैंक का कार्य छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है। चंदौसी मार्ग से शहजादी सराय की तरफ पाइप लाइन बिछाने का काम भी शुरू हो गया है।
00000000
ओवरहेड टैंक से 24 घंटे होगी पेयजल आपूर्ति, लगेंगे मीटर भी
संभल। ओवरहेड टैंक से 24 घंटे लोगों को पेयजल आपूर्ति मिलेगी। इसके लिए घरों को कनेक्शन देते हुए मीटर भी लगाए जाएंगे। ओवरहेड टैंक के पास ही स्काडर रूम भी बनेगा। जिसमें शुरूआत में जल निगम द्वारा दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। अगर कहीं पाइप लाइन लीकेज होगी तो स्काडर रूम में कर्मचारियों को जानकारी हो जाएगी। मीटर में छेड़छाड़ होने का पता भी चल जाएगा।
00000000
संभल पुनर्गठन योजना में 65 हजार हाउस को कवर किए जाने का लक्ष्य है। पुराने कनेक्शन के स्थान पर नए कनेक्शन जारी होंगे। जिससे पेयजल को लेकर समस्या नहीं रहेगी।
00000000
योजना के तहत शहर में चार इंच की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। अभी तक जहां दो इंच, ढाई इंच या तीन इंच की पाइप लाइन है तो उसके स्थान पर चार इंच की पाइप लाइन बिछाई जानी है। यह पाइप लाइन करीब 270 किलोमीटर की होगी। 26 बड़े ट्यूबवेल बनाने का काम भी योजना में शामिल है।
ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू हुआ है। यह कार्य करीब छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है। इससे शहजादी सराय को पेयजल आपूर्ति की जानी है। स्काडर रूम में भी बनाया जाएगा।
राज, इंजीनियर, लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन गुजरात।
संभल पेयजल पुनर्गठन योजना को लेकर ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू हो गया है। चंदौसी मार्ग से पाइप लाइन बिछाई जा रही है।
हिमांशु, अवर अभियंता, नगर पालिका संभल
