प्रमोद कृष्णम बोले: 'सांसद बर्क आतंकवादियों के रिश्तेदार, संभल में दंगों की आग भड़काने की साजिश की थी'
संभल में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आरोप लगाया कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क की आतंकवादियों से रिश्तेदारी है। उन्होंने संभल को दंगों में झोंकने की साजिश की थी। कहा कि 18 साल के संघर्ष के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने श्री कल्कि धाम का शिलान्यास किया। इससे संभल की प्रसिद्धि देश-विदेश तक बढ़ी है।
विस्तार
संभल के नैमिषारण्य तीर्थ (क्षेमनाथ) पर रविवार को 'संभल का भविष्य' विषय पर गोष्ठी हुई। इसमें आचार्य प्रमोद कृष्णम व उदयपुर फाइल्स के निर्माता अमित जानी भी शामिल हुए। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अतीत हमारे भविष्य का दर्पण है।
संभल के भविष्य के विषय में चिंतन करते हुए हमें संभल के अतीत का विशेष अध्ययन भी करना चाहिए। संभल का धार्मिक महत्व अयोध्या और मथुरा जितना ही है। यही कारण है कि जिस तैमूरी मानसिकता ने श्रीराम मंदिर का विध्वंस करके सनातन का अपमान किया।
भगवान श्री कृष्ण के जन्मस्थान को अपमानित किया, उसी मानसिकता ने संभल का भी विनाश करने में पूरा योगदान दिया। आचार्य ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर हुए सवाल पर कहा कि सांसद आतंकवादियों के रिश्तेदार हैं।
इनकी बहुत बड़ी साजिश संभल को दंगों की आग में झोंकने की थी, जिसे संभल प्रशासन ने समय रहते नाकाम कर दिया। आगे कहा कि संभल में श्री कल्कि धाम निर्माण पर रोक लगाने का कार्य भी खराब मानसिकता के लोगों ने किया था।
लेकिन 18 वर्ष के निरंतर कानूनी संघर्ष के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से श्री कल्कि धाम का शिलान्यास हुआ। अब संभल की प्रसिद्धी देश-देशांतर में बढ़ रही है। सनातन के ध्वज का केंद्र अब संभल ही है, ऐसे में संभल का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए हमें तन-मन-धन से समर्पित होना होगा।
इस दौरान क्षेमनाथ तीर्थ के महंत बाल योगी दीनानाथ, भाजपा नेता राजेश सिंघल, विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री गौरव, अजय शर्मा, यश चौहान आदि रहे।
संभल फाइल्स बनाएंगे, शूटिंग भी संभल में होगी
उदयपुर फाइल्स को लेकर चर्चा में आए फिल्म निर्माता व राजनेता अमित जानी ने कहा कि वह संभल में हुए दंगों पर उदयपुर फाइल्स की तरह फिल्म बनाएंगे। अलग-अलग समय में जो दंगे हुए और उनकी हकीकत सामने लाने का प्रयास होगा।
इस फिल्म को संभल फाइल्स नाम दिया जाएगा। कहा कि शूटिंग भी संभल में ही कराई जाएगी। इस फिल्म की कहानी लिखी जा रही है। आगे कहा कि संभल में लगातार हिंदुओं की जनसंख्या घटती जा रही है। अतीत के सभी पन्ने समाज के सामने लाएं जाएंगे।