{"_id":"650d29d5f26cb5a02304a3aa","slug":"sambhal-daggamar-bus-hits-bike-rider-junwai-youth-died-on-spot-2023-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"संभल: डग्गामार बस के पहिये में फंसा युवक सौ मीटर तक रगड़ता रहा, दोनों हाथ हो गए थे गायब, सिर्फ अवशेष ही मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संभल: डग्गामार बस के पहिये में फंसा युवक सौ मीटर तक रगड़ता रहा, दोनों हाथ हो गए थे गायब, सिर्फ अवशेष ही मिले
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 22 Sep 2023 11:15 AM IST
विज्ञापन
सार
जुनावई में सेल्समैन का काम करने वाले युवक की बाइक को डग्गामार बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह बस की टायर में फंस गया। घसीटते हुए काफी दूर तक जाने के कारण युवक की मौत हो गई।

जुनावई में हुए हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
जुनावई में पैथोलॉजी लैब में सामान की बिक्री करके लौट रहे बाइक सवार सेल्समैन को पतरिया लिंक मार्ग पर डग्गामार बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस बीच बस के पहिए में फंसे सेल्समैन को डग्गामार बस करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गई। हादसे में मुरादाबाद के थाना क्षेत्र बिलारी के गांव शायपुर निवासी विनोद (25) की मौत हो गई।
विज्ञापन
Trending Videos
वहीं घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। गांव शायपुर निवासी विनोद जीजा के साथ पैथोलॉजी पर सामान बेचने का काम करता था। बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे विनोद जुनावई क्षेत्र में पैथोलॉजी पर सामान बेचकर कुढ़फतेहगढ़ के गांव गनेशपुर में बहनोई के घर जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जुनावई पतरिया लिंक मार्ग बंगाली कॉलोनी के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही डग्गामार बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान विनोद बस के पहियों में फंस गया। बस विनोद को करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गई। इसके बाद वह पहिये से निकल गया।
बस के साथ घसीटने से उसके दोनों हाथ गायब हो गए। वहीं सड़क पर दूर तक शव के अवशेष बिखरे पड़े थे। ग्रामीणों के शोर मचाने पर आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया। यह डग्गामार बस इस्लामनगर से दिल्ली जाती है।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव के अवशेष इकट्ठा कर सीएचसी ले गई। पैथाेलॉजी संचालकों ने उसकी पहचान की। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए हैं। मृतक अविवाहित था। वह परिवार में सबसे छोटा था। अन्य सभी बहन, भाइयों की शादी हो चुकी है।